UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: मिर्जामुराद महिला ने दुकानदार को दिखाया नकली स्क्रीनशॉट, पंखा लेकर हुई फरार

वाराणसी: मिर्जामुराद महिला ने दुकानदार को दिखाया नकली स्क्रीनशॉट, पंखा लेकर हुई फरार

मिर्जामुराद के कछवा रोड बाजार में एक महिला ग्राहक ने दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट का नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर 3,300 रुपये का पंखा लिया और फरार हो गई, पुलिस जांच में जुटी।

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवा रोड बाजार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की दोपहर एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले प्रतिष्ठान में एक महिला ग्राहक कार से पहुंची। महिला ने दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार से कूलर और पंखे के दामों की जानकारी ली। बातचीत के दौरान उसने एक फराटा पंखा पसंद किया और उसे खरीदने का निश्चय किया।

दुकानदार के अनुसार, महिला ने पंखे की कीमत 3,300 रुपये बताई जाने पर अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर व्यापारी के क्यूआर कोड नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट करने का दावा किया। उसने पेमेंट सफल होने का एक स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसे देखकर दुकानदार ने उसे पंखा सौंप दिया। इसके बाद वह महिला अपनी कार में सवार होकर मौके से रवाना हो गई।

हालांकि, काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद जब दुकानदार के मोबाइल में पैसे क्रेडिट नहीं हुए, तो उसे संदेह हुआ। वह महिला को ढूंढने की कोशिश में इधर-उधर दौड़ा, लेकिन तब तक महिला काफी दूर जा चुकी थी। स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और माना जा रहा है कि महिला ने नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदार को धोखा दिया है।

इस घटना की जानकारी मिलने पर मिर्जामुराद थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस ने व्यापारी से शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार और महिला की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग के साथ ही इस तरह के साइबर फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आम नागरिकों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की पुष्टि मिलने के बाद ही सामान सुपुर्द करने की सलाह दी गई है।

इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल छोटे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि बाजार में ग्राहकों पर विश्वास की बुनियाद को भी कमजोर कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी की पहचान होते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित दुकानदार को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 10 May 2025 06:27 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: fraud varanasi news crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS