वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवा रोड बाजार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की दोपहर एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले प्रतिष्ठान में एक महिला ग्राहक कार से पहुंची। महिला ने दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार से कूलर और पंखे के दामों की जानकारी ली। बातचीत के दौरान उसने एक फराटा पंखा पसंद किया और उसे खरीदने का निश्चय किया।
दुकानदार के अनुसार, महिला ने पंखे की कीमत 3,300 रुपये बताई जाने पर अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर व्यापारी के क्यूआर कोड नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट करने का दावा किया। उसने पेमेंट सफल होने का एक स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसे देखकर दुकानदार ने उसे पंखा सौंप दिया। इसके बाद वह महिला अपनी कार में सवार होकर मौके से रवाना हो गई।
हालांकि, काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद जब दुकानदार के मोबाइल में पैसे क्रेडिट नहीं हुए, तो उसे संदेह हुआ। वह महिला को ढूंढने की कोशिश में इधर-उधर दौड़ा, लेकिन तब तक महिला काफी दूर जा चुकी थी। स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और माना जा रहा है कि महिला ने नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदार को धोखा दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर मिर्जामुराद थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस ने व्यापारी से शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार और महिला की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग के साथ ही इस तरह के साइबर फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आम नागरिकों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की पुष्टि मिलने के बाद ही सामान सुपुर्द करने की सलाह दी गई है।
इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल छोटे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि बाजार में ग्राहकों पर विश्वास की बुनियाद को भी कमजोर कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी की पहचान होते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित दुकानदार को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM