वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों में दो बालिग और एक नाबालिग युवक शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निखिल पटेल पुत्र शत्रुघ्न पटेल निवासी हाथी बाजार जंसा, प्रद्युम्न पुत्र राम विलास निवासी हाथी बाजार जंसा और रवि पुत्र छेदी निवासी अदालपुरा मिर्जापुर के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है और उनके आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपाल जी कुशवाहा और चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब शैलेन्द्र सिंह ने की, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस पूरे मामले का सफल खुलासा किया। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें संगठित तरीके से की जा रही हैं, जिनमें पुराने मॉडल की गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा था। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे ऐसी मोटरसाइकिलें चुनते थे जिनका लॉक सिस्टम पुराना होता है और गाड़ी थोड़ी बड़ी दिखती है, जिससे उन्हें उसे स्टार्ट करने और बाजार में बेचने में आसानी हो।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा, उप निरीक्षक पार्थ तिवारी, चौकी प्रभारी अस्सी उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक आयुष पाण्डेय, मुख्य आरक्षी रमाशंकर, आरक्षी सूरज कुमार, सुमित शाही, संदीप सिंह, नीरज कुमार और सूरज भारती भी शामिल थे।
एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने इस सफलता को पुलिस टीम की सतर्कता, टीमवर्क और मजबूत खुफिया नेटवर्क का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आने वाले समय में इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने में मददगार साबित होगी। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि क्या इन आरोपियों के तार किसी बड़े वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।
वाराणसी जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर में चोरी की घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती रही हैं, लेकिन भेलूपुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने यह संकेत दे दिया है कि अपराधियों के लिए अब सुरक्षित स्थान नहीं बचा है। स्थानीय जनता ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह मुस्तैदी से अपराधों पर रोक लगाई जाएगी।
सौजन्य: न्यूज रिपोर्ट
Category: crime news uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM