UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

शामली: विवाहिता के शव से वार्ड बॉय ने निकाले सोने के कुंडल, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

शामली: विवाहिता के शव से वार्ड बॉय ने निकाले सोने के कुंडल, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के शामली में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें एक वार्ड बॉय ने सड़क दुर्घटना में मारी गई विवाहिता के शव से सोने के कुंडल चुरा लिए, घटना सीसीटीवी में कैद हुई।

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली एक विवाहिता के शव से अस्पताल में तैनात एक वार्ड ब्वॉय द्वारा सोने के कुंडल चुराने का मामला उजागर हुआ है। यह शर्मनाक हरकत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, बाबरी थाना क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता, पत्नी सचिन कुमार, की शनिवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद मृतका के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। नियमानुसार बाबरी थाने की महिला पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पूर्व उसकी चोटों और पहने गहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान जब परिजनों ने देखा कि विवाहिता के कानों के कुंडल गायब हैं, तो उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस पर ही गहने गायब करने का गंभीर आरोप लगा दिया।

परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इमरजेंसी वार्ड की सफाई कराई और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान वार्ड ब्वॉय विजय ने एक कान का कुंडल जमीन पर पड़ा होने की बात कहते हुए पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिस और परिजनों को इस पर भी संदेह बना रहा। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. किशोर आहुजा से पूरे मामले में पारदर्शिता बरतने और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की मांग की।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। वीडियो में वार्ड ब्वॉय विजय साफ तौर पर विवाहिता के शव के पास जाकर सोने के कुंडल निकालते हुए नजर आया। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी वार्ड ब्वॉय के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दे दी है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी विजय अस्पताल से फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। शामली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल परिसर में सुरक्षा मानकों को भी और अधिक सख्त किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 20 Apr 2025 12:16 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: shamli crime uttar pradesh crime news

Category: crime local news

LATEST NEWS