वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी स्थित जेआरएस कोचिंग सेंटर लेन नंबर 2 के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक सुजीत कुमार उर्फ मिंटू दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई पिंटू की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी। मृतक की बहन चंदा देवी ने बताया कि मिंटू पिछले दो सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। उसने बताया कि मिंटू जगतगंज स्थित अपने मालिक से मिलने गया था।
परिवार के अनुसार, मिंटू घर से अपने मालिक से मिलने की बात कहकर निकला था। आज सुबह उसके मालिक ने ही परिवार को उसकी मृत्यु की खबर दी। इस सूचना के बाद मृतक की भाभी और बहन दुर्गाकुंड चौकी पहुंचीं। परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से गहन जांच की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के मालिक और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की त्वरित जांच और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजे आने के बाद ही इस घटना के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
फिलहाल, मामला गहरा रहस्य बना हुआ है और पुलिस की टीम इसकी तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।
Category: crime local news
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM