UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: आंधी और बारिश की चेतावनी, तापमान में गिरावट से राहत, किसानों को नुकसान का डर

वाराणसी: आंधी और बारिश की चेतावनी, तापमान में गिरावट से राहत, किसानों को नुकसान का डर

मौसम विभाग ने वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी दी है, जिससे तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन किसानों को फसल नुकसान का डर है।

वाराणसी: पूर्वांचल की तपती धूप से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर तो है, मगर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा सकती हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि आने वाले शुक्रवार और शनिवार को वाराणसी समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी और हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

गुरुवार को दिनभर सूरज ने जमकर आग उगली। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया, जो सामान्य से कुछ कम रहा, मगर गर्मी की तपिश कम नहीं हुई। शाम ढलते ही मौसम ने करवट ली। पश्चिमी दिशा से उठते बादलों ने आसमान को घेर लिया और हल्की आंधी जैसे हालात बन गए। यही संकेत मिल रहे हैं कि अगले 48 घंटे में मौसम करवट बदलने वाला है।

तापमान में आएगी गिरावट, पर किसानों पर मंडराए संकट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री और शनिवार को 23 डिग्री तक आ सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 और 23 डिग्री के आसपास रहेगा। तापमान में इस गिरावट से शहरवासियों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन खेतों में मेहनत कर रहे किसानों के लिए यह बदलाव किसी मुसीबत से कम नहीं।

अभी भी बहुत से किसानों की गेहूं की फसल कटाई के अंतिम दौर में है या कटाई के बाद खलिहानों में खुले आसमान तले पड़ी है। अगर तेज आंधी के साथ बारिश हुई, तो खड़ी फसलों और खुले में रखे अनाज को भारी नुकसान होने का अंदेशा है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि जितनी जल्दी हो सके, फसल को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा लें और खलिहानों में तिरपाल या अन्य साधनों से सुरक्षा करें।

शहरवासियों के लिए भी अलर्ट

मौसम विभाग ने नागरिकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज हवाओं के कारण सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने और पुराने पेड़ों व कमजोर इमारतों से दूर रहने का सुझाव दिया गया है। खासकर बिजली के खंभों और खुले तारों के आसपास जाने से बचने की हिदायत दी गई है।

गुरुवार की गर्मी ने तोड़ा दम, शाम ने दी थोड़ी राहत

गुरुवार को दोपहर तक सूरज ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। राहगीर चिलचिलाती धूप से बचने के लिए छांव और पानी की तलाश में भटकते नजर आए। मगर शाम होते-होते मौसम में हल्का बदलाव महसूस हुआ, जिससे शहर की गलियों में चलने वाली हवा ने थोड़ी राहत दी।

अगले 48 घंटे तय करेंगे फसलों का भविष्य

कुल मिलाकर, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन मौसम का यह बदलता मिजाज कई मायनों में अहम साबित हो सकता है। एक ओर जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं किसानों के लिए यह दो दिन बड़ी परीक्षा की घड़ी होंगे।

यूपी खबर लगातार मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर बनाए हुए है। मौसम में हो रहे बदलाव और किसानों से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 18 Apr 2025 01:19 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi weather up weather farmers news

Category: weather news uttar pradesh news

LATEST NEWS