वाराणसी: भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) कार्यालय में बीते तीन दिनों से चल रहे विद्युत संविदा मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के धरने ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। इस शांतिपूर्ण नजर आ रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राय और 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह एफआईआर अवर अभियंता अमित कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि धरना बिना प्रशासनिक अनुमति के किया गया और इसने सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब संविदा पर कार्यरत रहे मजदूरों की नौकरी समाप्त किए जाने को लेकर संघ के सदस्य, अध्यक्ष पुनीत राय के नेतृत्व में, PuVVNL परिसर स्थित एक मंदिर के पास एकत्र होकर विरोध दर्ज कराने लगे। अमित कुमार सिंह की तहरीर के अनुसार, मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने उन्हें परिसर से बाहर जाकर प्रदर्शन करने की सलाह दी और बताया कि परिसर में किसी प्रकार की सभा या धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। हालांकि, प्रदर्शनकारी वहां से हटने को तैयार नहीं हुए और अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे।
कुछ समय बाद समझाने के प्रयासों के बावजूद, प्रदर्शनकारी परिसर के गेट के पास स्थित विद्युत संविदा मजदूर संघ कार्यालय की ओर बढ़ गए और वहीं से धरना जारी रखा। इसके बाद भी उन्हें समझाया गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे मुख्य द्वार से बाहर जाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें ताकि कार्यालय के सामान्य संचालन में कोई रुकावट न हो। मगर प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए, जिससे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को अंदर-बाहर आने-जाने में कठिनाई होने लगी। वहीं, परिसर से सटी आवासीय कॉलोनी के निवासियों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद चितईपुर थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि यह प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2) और 121(2) के तहत दर्ज की गई है। इन धाराओं के तहत बिना अनुमति धरना देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को दंडनीय अपराध माना गया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और प्रदर्शन में शामिल अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, संघ के पदाधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है ताकि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
प्रदर्शनकारी अपनी बर्खास्तगी को अनुचित ठहरा रहे हैं और पुनः बहाली की मांग कर रहे हैं। यह मामला संविदा श्रमिकों के अधिकारों, सरकारी संस्थाओं के नियमों और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार के बीच टकराव का प्रतीक बनता जा रहा है। आगे की स्थिति अब प्रशासन की कार्यवाही और संघ की रणनीति पर निर्भर करती है।
Category: crime local news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM