वाराणसी: एक दर्दनाक सड़क हादसे में शनिवार की दोपहर एक होनहार छात्रा की जान चली गई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। वाराणसी के दानियालपुर डुबकियां क्षेत्र में स्थित हरमन माइनर स्कूल के ठीक सामने यह हादसा उस वक्त हुआ, जब करीब डेढ़ बजे अंशिका यादव (14), जो कक्षा 9 की छात्रा थी, स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बड़े भाई अनुज यादव के साथ बाइक से घर लौट रही थी। दोनों चौबेपुर बाजार से होते हुए घर की ओर जा रहे थे कि तभी गाजीपुर से वाराणसी की दिशा में आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
डंपर की चपेट में आने से अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ ही देर में कोहराम मच गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल अनुज को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद अंशिका के पिता रामअवतार यादव और मां पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोग शोक से स्तब्ध थे। अंशिका दो भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और परिवार में उसे पढ़ाई में अव्वल, विनम्र और होनहार छात्रा के रूप में जाना जाता था। स्कूल में उसके शिक्षकों और सहपाठियों के बीच भी वह काफी लोकप्रिय थी।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से मांग की कि स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
फिलहाल पुलिस ने डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है और उचित निगरानी की कमी के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
अंशिका की असामयिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, बल्कि पूरे इलाके को भी झकझोर कर रख दिया है। लोगों ने स्कूल और आवासीय इलाकों के पास सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Category: breaking news uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM