UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: स्कूल से लौट रही छात्रा की डंपर से कुचलकर मौत, परिवार में छाया मातम

वाराणसी: स्कूल से लौट रही छात्रा की डंपर से कुचलकर मौत, परिवार में छाया मातम

वाराणसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 9 की छात्रा अंशिका यादव की डंपर से कुचलकर मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना दानियालपुर डुबकियां क्षेत्र में हुई

वाराणसी: एक दर्दनाक सड़क हादसे में शनिवार की दोपहर एक होनहार छात्रा की जान चली गई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। वाराणसी के दानियालपुर डुबकियां क्षेत्र में स्थित हरमन माइनर स्कूल के ठीक सामने यह हादसा उस वक्त हुआ, जब करीब डेढ़ बजे अंशिका यादव (14), जो कक्षा 9 की छात्रा थी, स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बड़े भाई अनुज यादव के साथ बाइक से घर लौट रही थी। दोनों चौबेपुर बाजार से होते हुए घर की ओर जा रहे थे कि तभी गाजीपुर से वाराणसी की दिशा में आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

डंपर की चपेट में आने से अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ ही देर में कोहराम मच गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल अनुज को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद अंशिका के पिता रामअवतार यादव और मां पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोग शोक से स्तब्ध थे। अंशिका दो भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और परिवार में उसे पढ़ाई में अव्वल, विनम्र और होनहार छात्रा के रूप में जाना जाता था। स्कूल में उसके शिक्षकों और सहपाठियों के बीच भी वह काफी लोकप्रिय थी।

स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से मांग की कि स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

फिलहाल पुलिस ने डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है और उचित निगरानी की कमी के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

अंशिका की असामयिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, बल्कि पूरे इलाके को भी झकझोर कर रख दिया है। लोगों ने स्कूल और आवासीय इलाकों के पास सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 03 May 2025 04:06 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident road accident student death

Category: breaking news uttar pradesh news

LATEST NEWS