वाराणसी: एक दर्दनाक सड़क हादसे में शनिवार की दोपहर एक होनहार छात्रा की जान चली गई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। वाराणसी के दानियालपुर डुबकियां क्षेत्र में स्थित हरमन माइनर स्कूल के ठीक सामने यह हादसा उस वक्त हुआ, जब करीब डेढ़ बजे अंशिका यादव (14), जो कक्षा 9 की छात्रा थी, स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बड़े भाई अनुज यादव के साथ बाइक से घर लौट रही थी। दोनों चौबेपुर बाजार से होते हुए घर की ओर जा रहे थे कि तभी गाजीपुर से वाराणसी की दिशा में आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
डंपर की चपेट में आने से अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ ही देर में कोहराम मच गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल अनुज को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद अंशिका के पिता रामअवतार यादव और मां पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोग शोक से स्तब्ध थे। अंशिका दो भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और परिवार में उसे पढ़ाई में अव्वल, विनम्र और होनहार छात्रा के रूप में जाना जाता था। स्कूल में उसके शिक्षकों और सहपाठियों के बीच भी वह काफी लोकप्रिय थी।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से मांग की कि स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
फिलहाल पुलिस ने डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है और उचित निगरानी की कमी के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
अंशिका की असामयिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, बल्कि पूरे इलाके को भी झकझोर कर रख दिया है। लोगों ने स्कूल और आवासीय इलाकों के पास सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Category: breaking news uttar pradesh news
वाराणसी के हनुमान घाट पर गंगा में स्नान करते समय दो छात्रों, आदित्य राय और विराट सिंह, की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 May 2025, 06:20 PM
वाराणसी के गिरजाघर स्थित चर्च में एक नशे में धुत विदेशी पर्यटक के छत पर चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतारा,पूछताछ जारी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 May 2025, 05:38 PM
मिर्जापुर के अकसौली गांव में एक अनूठी शादी देखने को मिली, जहां दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची। लालगंज निवासी प्रिया तिवारी की शादी रोहित दूबे से हुई, और रोहित ने अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए यह खास इंतजाम किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 May 2025, 05:34 PM
वाराणसी के भोजूबीर सब्जी मंडी इलाके में एक दुखद घटना में, कपड़े सुखाते समय करंट लगने से एक महिला, उसके पति और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 May 2025, 05:25 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1600 मेगावाट तापीय परियोजना से 1500 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए 25 साल का समझौता किया है, जिससे UPPCL को 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी, प्रस्तावित दर 5.38 रुपये प्रति यूनिट है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 May 2025, 05:20 PM
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी ने लखनऊ के बाबू के.डी. सिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया और पिछड़े वर्ग के युवाओं को खेल में अवसर देने की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 May 2025, 06:24 PM
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने चंदौली में विकास कार्यों, राजस्व मामलों और जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 May 2025, 05:36 PM