वाराणसी: महाकुंभ 2025 के पलट प्रवाह के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी की ओर रुख कर रहे हैं। धर्म, आस्था और सनातन संस्कृति की नगरी वाराणसी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। विशेष रूप से बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है। इस भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया है। मैदागिन से गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा, नई सड़क और अन्य व्यस्त इलाकों में भारी भीड़ देखी जा रही है।
यात्रियों की सुविधा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए बाहरी गाड़ियों को वाराणसी बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है। इसके अलावा पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरकर भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
महाकुंभ के चलते वाराणसी में धार्मिक पर्यटन में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आतुर हैं। इससे शहर के होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हो चुके हैं। स्थानीय व्यापारियों को भी इस भीड़ से बड़ा लाभ हो रहा है।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। मंदिर परिसर और प्रमुख घाटों पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह से बचें।
वाराणसी में बढ़ती भीड़ और प्रशासन की सतर्कता को देखते हुए यह साफ है कि महाकुंभ के बाद काशी में भी आध्यात्मिक माहौल पूरी तरह परवान पर है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में आने वाले श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ अपनी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
Category: religion uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM