UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: शीतलहर के चलते स्कूल बंद, 18 जनवरी तक बढ़ाई गई छुट्टियां...

वाराणसी: शीतलहर के चलते स्कूल बंद, 18 जनवरी तक बढ़ाई गई छुट्टियां...

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए वाराणसी जिले के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 18 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा जारी आदेश में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों को इस फैसले का पालन करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने यह कदम छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें और उन्हें गर्म कपड़े पहनने के लिए प्रेरित करें। वहीं, स्कूल प्रबंधन से भी यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जब स्कूल पुनः खुलें, तो पर्याप्त गर्म इंतजाम किए जाएं।

वाराणसी के अलावा, उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह के आदेश जारी होने की संभावना है। ठंड के कारण आम जनजीवन पर भी व्यापक असर पड़ा है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार घरों में रहने की सलाह दी है।
अभिभावकों ने इस बढ़ती ठंड के बीच जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 15 Jan 2025 09:23 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news in hindi वाराणसी समाचार हिंदी

Category: varanasi uttar pradesh breaking news

LATEST NEWS