UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र हेमंत को मारी गोली, शिक्षा संस्थान में हड़कंप

वाराणसी: स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र हेमंत को मारी गोली, शिक्षा संस्थान में हड़कंप

वाराणसी के शिवपुर में ज्ञानदीप स्कूल के प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र हेमंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपी और स्कूल प्रिंसिपल फरार हो गए, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया।

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल नगर कॉलोनी में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। ज्ञानदीप स्कूल के प्रबंधक रामबहादुर सिंह के बेटे राज विजेंद्र सिंह ने 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच विवाद के चलते हेमंत को स्कूल परिसर में एक कमरे में बुलाया गया था, जहां राज विजेंद्र ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। गोली सिर को पार कर गई और गंभीर रूप से घायल हेमंत को तत्काल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और स्कूल के प्रिंसिपल मौके से फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि स्कूल प्रबंधन से जुड़े मुख्य आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। मृतक छात्र के पिता कृपाशंकर सिंह, जो स्वयं एक अधिवक्ता हैं, थाने पहुंचे और उनके साथ सौ से अधिक वकीलों का हुजूम भी न्याय की मांग को लेकर एकत्रित हुआ। अधिवक्ताओं ने पुलिस से स्पष्ट मांग की है कि यदि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है तो उन्हें सामने लाया जाए।

घटना के बाद का दृश्य बेहद तनावपूर्ण रहा। हेमंत के परिजनों और वकीलों ने स्कूल के सामने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डीआईजी राजेश कुमार, डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी विदुष सक्सेना और एसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की DVR कब्जे में ले ली है और जांच तेज कर दी गई है।

घटना के संबंध में हेमंत के पिता कृपाशंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुका था और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा था। कृपाशंकर के अनुसार, ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनका बेटा राज विजेंद्र भी सक्रिय रूप से राजनीति में शामिल है। मंगलवार को राज विजेंद्र ने हेमंत को बहाने से स्कूल के पार्किंग के पास बने एक कमरे में बुलाया था। हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था, लेकिन राज ने उन दोनों दोस्तों को कमरे से बाहर भेज दिया और फिर किसी विवाद के चलते अचानक हेमंत के सिर में गोली मार दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी परिवार के पास एक जैसी नंबर प्लेट (3330) वाली पांच गाड़ियां हैं, जिससे शहर में उनकी पहचान होती है। आरोप है कि आरोपी परिवार का संबंध राज्य सरकार के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री से भी है, जिससे उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी, जिससे वकीलों में रोष है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डायरेक्टर के बेटे राज विजेंद्र सिंह से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही घटना के सभी पहलुओं को सामने लाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्र हेमंत की हत्या ने पूरे वाराणसी शहर में शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।

अब सबकी नजर पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी है कि क्या वह राजनीतिक दबावों को दरकिनार कर निष्पक्षता से न्याय दिला सकेगी। हेमंत के परिवार और उनके समर्थकों ने एक स्वर में दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी छात्र के साथ इस तरह की दुखद घटना न घटे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 22 Apr 2025 09:36 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi crime school shooting student murder

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS