वाराणसी: रामनगर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की यह तस्वीर स्वच्छता मिशन को करारा तमाचा जड़ती है। वार्ड नंबर 65, पुराना रामनगर में स्थित सामनेघाट पुल के नीचे नगर निगम ने खुद कचरे का अड्डा बना दिया है। यह इलाका अब "कूड़े का किला" बन चुका है, जहां न तो शासन की पहुंच है और न ही प्रशासन की सुध।
जहां होना चाहिए स्वच्छता, वहीं है गंदगी का साम्राज्य
यह स्थान कोई मामूली जगह नहीं है। महज़ कुछ कदम की दूरी पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी का आवास और प्रतिमा स्थित है। इसी रास्ते से काशी के प्राचीन किले और काशी नरेश के आवास तक पहुंच होती है। जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और देशी-विदेशी पर्यटक इसी मार्ग से मां गंगा में स्नान के लिए और यहां घूमने आते हैं। ऐसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थल के पास गंदगी का यह दृश्य केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी का कारण बन सकता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज, फिर भी खामोश है प्रशासन
वर्तमान पार्षद रामकुमार यादव ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर आयुक्त से शिकायत की, लेकिन "क्रिया-प्रक्रिया" के नाम पर कोई हलचल नहीं हुई।
भूतपूर्व भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने भी कई बार इस विषय में प्रशासन को जगाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा वही "ढाक के तीन पात"।
जनता त्रस्त, गुस्से में आम लोग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गंदगी की वजह से अब इस रास्ते पर चलना भी मुश्किल हो गया है। बदबू, मच्छरों और कूड़े से उठती दुर्गंध के कारण बीमारियां फैल रही हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस प्रदूषण के कारण सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। लोगों में आक्रोश है और अब यह गुस्सा सड़कों पर उतर सकता है।
प्रशासन से तीखे सवाल:
1. क्या स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ दिखावा है?
2. क्या वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक शहर की छवि को यूं ही नष्ट किया जाएगा?
3. क्यों नगर निगम की गाड़ियां खुलेआम यहां कूड़ा फेंक रही हैं, और कोई रोक नहीं?
यूपी खबर की प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील :
नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, और राज्य सरकार से मांग है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए। तत्काल प्रभाव से कूड़ा हटवाया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में इस क्षेत्र में कचरा न डाला जाए — इसकी ठोस योजना बनाई जाए।
यह खबर सिर्फ एक गली की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की सुस्त रफ्तार की गवाही है। अगर अब भी आंखें न खोली गईं, तो जनता का गुस्सा सड़कों पर होगा, और तब सवाल सिर्फ सफाई का नहीं, जवाबदेही का होगा।
Category: uttar pradesh local news
वाराणसी पुलिस ने फर्जी क्रिप्टोकरेंसी ‘BSG’ के नाम पर 16.5 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 May 2025, 08:04 PM
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से दो मजदूर दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 May 2025, 03:39 PM
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करते समय 21 वर्षीय बिजली कर्मी सरफराज शेख की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया और प्रशासन जांच में जुट गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 May 2025, 02:59 PM
गाजीपुर के नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाईटेंशन लाइन से बांस छूने से करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 May 2025, 02:32 PM
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 में शारीरिक परीक्षण के दौरान अनफिट घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए दोबारा मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया है, जिससे उनके नियुक्ति पर विचार किया जा सके.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 May 2025, 12:35 PM
रामनगर में भारत विकास परिषद के वार्षिक दायित्व ग्रहण समारोह में नए पदाधिकारियों ने शपथ ली, मुख्य अतिथि प्रोफेसर टीएम महापात्रा ने सामाजिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 May 2025, 10:37 AM
वाराणसी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महंत डॉ. विश्वंभर नाथ मिश्र के घर हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा किया, मुठभेड़ में तीन बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया और तीन अन्य साथियों को भी पकड़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 May 2025, 07:40 AM