वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आज सुबह करीब 11 बजे, कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात कारखास राकेश सिंह द्वारा तीन विक्रेताओं को बुरी तरह पीटा गया। इन विक्रेताओं का अपराध सिर्फ इतना था कि उन्होंने अवैध वसूली के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया।
पीड़ित विक्रेता और घटना का विवरण : पिटाई का शिकार बने विक्रेताओं में राजेश बिहारी (पन्ना विक्रेता), विकास गुप्ता (पन्ना विक्रेता), श्रवण (गन्ना जूस विक्रेता) और एक अन्य पपीता विक्रेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को लाठी-डंडों से बेतहाशा पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। विशेष रूप से विकास गुप्ता के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिससे उनके कामकाज पर सीधा असर पड़ सकता है।
प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अवैध वसूली का खेल : सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी राकेश सिंह द्वारा रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी अवैध रूप से हॉकर्स से समान बिकवाने का काम करवाया जाता है। इसके लिए उनसे पैसे लिए जाते हैं, और जो विक्रेता पैसे देने से इंकार करता है, उसे प्रताड़ित किया जाता है। यही नहीं, ट्रेनों में भीख मांगने वाले, शारीरिक रूप से विक्षिप्त विक्रेताओं से भी अवैध वसूली की जाती है। अगर कोई इसका विरोध करता है, तो उसे पकड़कर RPF थाने में ले जाया जाता है और उसके पैसे छीनकर भगा दिया जाता है।
स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश : इस घटना के बाद रेलवे परिसर में व्यवसाय करने वाले अन्य दुकानदारों और विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि रेलवे पुलिस द्वारा नियमित रूप से अवैध वसूली की जाती है, और विरोध करने वालों को प्रताड़ित किया जाता है। विक्रेताओं ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है और न्याय की मांग की है।
Category: crime uttar pradesh varanasi
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM