वाराणसी: गुरुवार की शाम वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर दिल को झकझोर कर रख दिया। ग्रामसभा बाराडीह भुसौला में तेज रफ्तार पिकअप ने सात वर्षीय मासूम शिवांगी को उस समय कुचल दिया, जब वह दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी। शिवांगी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक की गहराइयों में डुबो दिया।
छोटी-सी बच्ची शिवांगी, जो कि अपने मां-बाप की आंखों का तारा थी, अपने घर के सामने स्थित दुकान से कुछ सामान लेने निकली थी। जैसे ही वह सड़क पार करने लगी, बाबतपुर-कछवा मार्ग पर बेकाबू गति से दौड़ती पिकअप ने उसे रौंद दिया। देखते ही देखते मासूम का नन्हा शरीर खून में लथपथ सड़क पर बेजान पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
माँ की चीखों ने गूंजा दीं दीवारें
घटना की जानकारी मिलते ही पिता अरुण कुमार व मां उषा देवी बदहवासी की हालत में मौके पर पहुंचे। मां ने बेटी के निर्जीव शरीर से लिपटकर ऐसा विलाप किया कि गांव की दीवारें तक सिहर उठीं। तीन बच्चों में सबसे बड़ी शिवांगी अब इस दुनिया में नहीं रही। यह यकीन करना मां-बाप के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।
आक्रोश की आग में जल उठे ग्रामीण, शव रखकर किया चक्का जाम
मासूम की मौत से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इंसाफ चाहिए, मुआवजा चाहिए।ये नारे आसमान को चीरते रहे। गुस्साए लोग उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सड़क पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों की भीड़, आंसुओं से भीगी आंखें और उठती चीखें। ये सब एक गहरी पीड़ा का चित्रण कर रही थीं।
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद खुला रास्ता, मिला आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजातालाब के उप जिलाधिकारी शिवांगी सिंह व एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद आखिरकार ग्रामीण शांत हुए और चक्का जाम समाप्त हुआ।
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन जारी है। हादसे के वक्त मौके पर कपसेठी के साथ-साथ बड़गांव, जंसा और राजातालाब की पुलिस फोर्स तैनात रही, जिससे स्थिति को काबू में लाया जा सके।
यह दुर्घटना सिर्फ एक मासूम की मौत नहीं है, यह उस लापरवाह व्यवस्था पर करारा तमाचा है, जो आज भी तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर अंकुश लगाने में असमर्थ है। शिवांगी अब हमारे बीच नहीं रही, लेकिन उसकी मासूम मुस्कान, उसकी अधूरी किताबें और मां-बाप के टूटे सपने, सवाल बनकर प्रशासन के सामने खड़े हैं। क्या मिलेगा इस परिवार को न्याय, क्या फिर कोई शिवांगी इस लापरवाही की बलि नहीं चढ़ेगी।
Category: crime uttar pradesh news
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM