वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर इस वर्ष रविदास जयंती के आयोजन को लेकर प्रशासन और भक्तों की तैयारियां चरम पर हैं। देश-विदेश से हजारों अनुयायी संत शिरोमणि के दर्शन और आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं, जबकि मंगलवार तक श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ से दो लाख पार करने का अनुमान है। इसी को देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अगवाल समेत प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने जन्मस्थली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
आयोजन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने ठहरने, पेयजल, बिजली और स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि महाकुंभ और रविदास जयंती दोनों के लिए भीड़ प्रबंधन की समन्वित रणनीति बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शिविर, अतिरिक्त टॉयलेट और चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, यातायात नियंत्रण के लिए पार्किंग और डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है।
आयोजन को लेकर संत रविदास ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद सुरक्षा के लिए एक विशेष फोर्स गठित की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों और जन्मस्थली पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ एंटी-टेरर टीमें तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है।
हालांकि, अब तक किसी बड़े राजनीतिक नेता के कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने सभी संभावित परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किए हैं। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी विभिन्न दलों के नेताओं के आने की संभावना है।
इस वर्ष रविदास जयंती का आयोजन माघी पूर्णिमा स्नान के साथ होने के कारण घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। प्रशासन ने गंगा घाटों से लेकर जन्मस्थली तक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हर संभव प्रयास किया गया है कि शांति और व्यवस्था बनी रहे।
वाराणसी की इस ऐतिहासिक धरोहर पर संत रविदास के संदेशों को स्मरण करते हुए यह आयोजन भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनने जा रहा है। प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में श्रद्धालुओं से सार्वजनिक नियमों का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने की अपील की गई है।
Category: festivals uttar pradesh news
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM