वाराणसी: रामनगर जोन वार्ड नंबर 13 के रस्तापुर कॉलोनी के निवासियों ने नगर निगम के जोनल कार्यालय रामनगर में सिवर जल जमाव, घरों में पानी घुसने, सड़क की खराब स्थिति और फैलती बीमारियों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने में पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कॉलोनी के निवासी पिछले कई दिनों से जल जमाव और खराब सड़क के कारण हो रही समस्याओं से परेशान हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि सिवर लाइन का पानी गली और सड़क में भरने से घनी बस्ती के घरों में भी पानी घुस जाता है, जिससे न केवल असुविधा होती है, बल्कि स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
गौरतलब है कि, इससे पहले, 30 जनवरी 2025 को भी रस्तापुर कॉलोनी की महिलाओं ने नगर निगम के जोनल कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया था, जिसके कारण लंबा जाम लग गया था। उस वक्त जोनल अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा, जिसके बाद महिलाएं धरना समाप्त करने के लिए राजी हो गईं।
क्षेत्रीय पार्षद लल्लन सोनकर ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्टीमेट प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम को भेज दिया है, ताकि जल्द ही समस्या का समाधान किया जा सके।
धरने में प्रमुख रूप से सपना पांडे, आरती देवी, शकीला रानी चौहान, रजिया बृजभान और अन्य लोग शामिल थे। इनका कहना है कि जब तक उनके इलाके की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेगा ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके और बीमारी का खतरा कम हो।
Category: local news uttar pradesh varanasi ramnagar
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM