वाराणसी: नगर निगम वाराणसी के वार्ड नंबर 65, पुराना रामनगर क्षेत्र में जलभराव और सीवर की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद राम कुमार यादव ने नगर आयुक्त को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा। अपने पत्र में पार्षद यादव ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नाली और सीवर की जाम स्थिति के चलते गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद ने पत्र में उल्लेख किया कि पुराना रामनगर कॉलोनी में नाली और सीवर के क्षतिग्रस्त होने के कारण सीवर और नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और पूरे क्षेत्र में अस्वच्छता का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है। इस उपेक्षा के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को बार-बार गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद यादव ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र की सीवर और नाली की मरम्मत एवं सफाई कराई जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन में पार्षद ने जोर दिया कि अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित निरीक्षण और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की ताकि नागरिकों की दैनिक समस्याओं का समाधान हो सके और क्षेत्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का माहौल बना रहे।
नगर निगम के अधिकारियों ने पार्षद के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। क्षेत्रीय नागरिकों को अब उम्मीद है कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान शीघ्र ही होगा।
Category: civic issues uttar pradesh news
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM