वाराणसी: रामनगर पुलिस ने अपनी सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ चोरी की घटना का सफल अनावरण कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ताले तोड़कर सात दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नकदी सहित पूरा चोरी का माल बरामद किया है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में राहत और सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है।
रामनगर थाना क्षेत्र के गोलामंडी इलाके में 17-18 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोरों ने सात दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने अधिवक्ता राजकुमार सिंह के चैंबर को तोड़कर व अन्य व्यापारियों के यहां से नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पीड़ित अधिवक्ता राजकुमार सिंह (निवासी वारीगढ़ही, पुराना रामनगर) ने 18 मार्च को थाना रामनगर में लिखित तहरीर दी। उनके अनुसार, उनके चैंबर से ₹3500 नकद और अन्य दुकानों से कुल ₹7000 नकद और सिक्कों की चोरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए मुकदमा संख्या 0051/2025 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी और अपर पुलिस उपायुक्त काशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया।
पहली टीम: घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।
दूसरी टीम: डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी जांच में सक्रिय रही।
तीसरी टीम: लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्धों की टोह में लगी।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप 19 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि बलुआघाट क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक चोरी के सामान के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी और दोपहर लगभग 2 बजे आरोपी आदित्य सिंह पुत्र राजकुमार सिंह (उम्र 21 वर्ष, निवासी गोलाघाट, थाना रामनगर) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से ₹10,500 नकद, एक सफेद धातु की चेन, एक सफेद धातु की अंगूठी और एक ताले तोड़ने का लोहे का औजार (रॉड) बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आदित्य सिंह ने स्वीकार किया कि उसने ही गोलाघाट क्षेत्र की दुकानों में ताले तोड़कर चोरी की थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 0217/2023 धारा 379/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। आरोपी नशे की लत का शिकार है और पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के साथ उप निरीक्षक अमीर बहादुर सिंह (चौकी प्रभारी कस्बा), उप निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल रवि शंकर, कांस्टेबल राहुल कुमार सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में एक संदिग्ध युवक लोहे की रॉड के साथ दिखा था। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और पुख्ता सूचना पर उसे बलुआघाट से गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में हर ओर प्रशंसा हो रही है। 24 घंटे के भीतर न केवल चोरी का खुलासा किया गया, बल्कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूरा चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया। इससे स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
रामनगर पुलिस की सजगता और तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि अपराधी चाहे जितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना संभव नहीं।
Category: crime news uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM