वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की चुस्त निगरानी, मानवीय संवेदनशीलता और तेज़ कार्रवाई का अद्वितीय उदाहरण सामने आया, जब महज़ 12 घंटे के भीतर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता, तकनीकी दक्षता और संवेदनशीलता का एक जीता-जागता प्रमाण बन गई है, जिसे जनमानस से भी सराहना मिल रही है।
श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे गुमशुदा बालक/बालिका, व्यक्ति व वस्तु की त्वरित बरामदगी हेतु अभियान के क्रम में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त के सतत पर्यवेक्षण में थाना रामनगर पुलिस टीम ने इस चुनौती को अत्यंत गंभीरता से लिया और 6 जून को थाने में पंजीकृत मु. अ.स. 0116/2025 अंतर्गत धारा 137(2) BNS के तहत कार्रवाई आरंभ की।
घटना की पृष्ठभूमि के अनुसार, 6 जून की सुबह को वादी मुकदमा द्वारा पुलिस को लिखित सूचना दी गई थी कि उनकी 15 वर्षीय बहन 5 जून की रात से बिना बताए कहीं चली गई है और तमाम प्रयासों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए लोकेशन ट्रेसिंग, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मुखबिर नेटवर्क और सुरागरसी के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया। परिणामस्वरूप, लड़की को उसी दिन बलुआ घाट के पास सकुशल खोज लिया गया और उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना रामनगर के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक पीयूष त्रिपाठी, एवं महिला आरक्षी सुजाता चटर्जी की मुख्य भूमिका रही। इन सभी ने बिना समय गंवाए, पूरे समर्पण के साथ कार्य किया और यह सुनिश्चित किया कि लड़की को सुरक्षित व शीघ्र उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।
पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में न केवल इस त्वरित कार्रवाई को प्रमुखता से साझा किया गया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया गया कि बालकों की सुरक्षा व त्वरित खोज को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि काशी की पुलिस, विशेषकर रामनगर की पुलिस टीम, न केवल अपराध पर सख्ती से नियंत्रण रखने में अग्रणी है, बल्कि मानवीय पहलुओं को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ समझते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन कर रही है।
रामनगर पुलिस का यह सराहनीय कार्य समस्त जनमानस में विश्वास को और दृढ़ करता है कि काशी की धरती पर पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, बल्कि आम जनता की सच्ची साथी भी है।
सौजन्य: न्यूज रिपोर्ट
Category: crime news uttar pradesh news
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM