वाराणसी: महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रामनगर-लंका मार्ग पर सोमवार सुबह से भीषण जाम लग गया। यह जाम सुबह से लेकर दोपहर तक बना रहा, जिससे आमजन और यात्री भारी परेशानी का सामना करते नजर आए। हजारों की संख्या में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं, वहीं एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रही, जिससे कई मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रामनगर और लंका को जोड़ने वाला सामनेघाट पुल मुख्य मार्ग है, जहां से प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं। इस मार्ग से कई जिलों के अलावा बिहार तक के मरीज और राहगीर नियमित रूप से आते-जाते हैं। सोमवार सुबह से इस पुल पर भीषण ट्रैफिक जाम लगने के कारण आमजन का जनजीवन ठहर सा गया।
जाम का असर केवल राहगीरों तक सीमित नहीं रहा। कई लोग अपनी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच पाए, वहीं बच्चों का स्कूल भी छूट गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे जनसामान्य में भारी आक्रोश देखने को मिला।
हालांकि प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात रहीं और ट्रैफिक को सुचारू करने के प्रयास में जुटी रहीं, लेकिन ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक था कि जाम से निपटना चुनौती बन गया। शहर में अन्य मार्गों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिससे और भी इलाकों में जाम की स्थिति बन गई।
राहगीरों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ा। वाहन धीरे-धीरे रेंग रहे थे, और कई एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में विलंब हुआ।
आमजनों को इस जाम के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोग तक सभी इस समस्या से त्रस्त नजर आए। प्रशासन द्वारा यातायात को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है।
महाकुंभ के दौरान बढ़ते यातायात दबाव के कारण रामनगर-लंका मार्ग पर जाम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन को जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी ताकि शहर का यातायात सामान्य हो सके और आमजन को राहत मिल सके।
Category: local news uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM