वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहटा वार्ड में गली निर्माण कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। निजी जमीन पर बिना पूरी सहमति के खड़ंजा लगाकर गली बनाने की कोशिश ने स्थानीय माहौल को गरमा दिया है। आरोपों और पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का ऐसा दौर चला कि अंततः पुलिस को हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य रुकवाना पड़ा।
पूरा मामला उस समय तूल पकड़ गया जब स्थानीय निवासी राजेश सोनकर ने विरोध जताते हुए दावा किया कि जिस भूमि पर गली का निर्माण कराया जा रहा है, वह उनकी पैतृक संपत्ति है। राजेश सोनकर का आरोप है कि इस निर्माण कार्य के लिए उनसे कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई, बल्कि उनके परिवार के कुछ पटीदारों से मिली सहमति के आधार पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया। उनका यह भी कहना है कि इस गली निर्माण के पीछे किसी निजी कालोनाइज़र को व्यक्तिगत लाभ पहुँचाने का षड्यंत्र छिपा है, जिससे भविष्य में भूमि का व्यवसायिक उपयोग किया जा सके।
राजेश सोनकर का कहना है कि उनकी बिना सहमति निजी जमीन पर किसी भी प्रकार का सार्वजनिक निर्माण न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत संपत्ति के अधिकारों का भी खुला हनन है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विवाद बढ़ने की खबर मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से विस्तृत जानकारी ली और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोनों पक्षों के दस्तावेजों के आधार पर अगली कार्यवाही तय की जाएगी। फिलहाल किसी भी पक्ष को निर्माण कार्य आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इस पूरे प्रकरण पर मच्छरहटा वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गली निर्माण कार्य स्थानीय विकास योजना के तहत कराया जा रहा था। उनके अनुसार, क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकारी योजनाओं से फंडिंग प्राप्त हुई है और उसी के तहत सड़क, गली व नाली निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। मनोज यादव ने स्पष्ट किया कि कार्यवाही में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई और निर्माण से पहले सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को आपत्ति है तो उसका समाधान कानूनी प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस घटना ने मच्छरहटा वार्ड में स्थानीय राजनीति को भी गर्मा दिया है। एक ओर जहां कुछ लोग इसे विकास कार्यों के खिलाफ साजिश बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निजी संपत्ति के अधिकारों की अनदेखी को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि विकास कार्यों के नाम पर यदि निजी संपत्तियों पर अतिक्रमण होता रहा तो भविष्य में इससे बड़े पैमाने पर विवाद खड़े हो सकते हैं।
अब सभी की निगाहें प्रशासनिक जांच और पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या यह निर्माण कार्य सरकारी नियमों के तहत था या वास्तव में निजी स्वार्थों के लिए किया जा रहा था। इसका खुलासा आने वाले समय में ही हो पाएगा। फिलहाल, रामनगर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सभी संबंधित पक्षों के दस्तावेज और सहमति सामने नहीं आ जाते, तब तक निर्माण कार्य पूरी तरह से स्थगित रहेगा।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM