वाराणसी: दोपहरी की झुलसाती धूप, पारा चढ़ता जा रहा है और हर कोई गर्मी से बेहाल है। ऐसे कठिन मौसम में जब आमजन पसीने से तर-बतर राहत की एक बूँद को तरसते हैं, तब यदि कोई वर्दीधारी हाथ में जूस या रूह अफ़ज़ा का गिलास लेकर सामने खड़ा हो। तो यह सिर्फ ड्यूटी नहीं, इंसानियत का सबसे उज्ज्वल चेहरा बन जाता है। ऐसा ही एक अनोखा और सराहनीय उदाहरण पेश किया है दालमंडी चौकी के इंचार्ज प्रकाश सिंह ने, जिनकी यह पहल अब पूरे शहर में मिसाल बन रही है।
भीषण गर्मी से राहत देने की इस नेक कोशिश में प्रकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर चौक क्षेत्र की भीड़भाड़ वाली गलियों, दालमंडी, नई सड़क और बेनियाबाग के लोगों को रूह अफ़ज़ा, जूस और ठंडा पानी वितरित किया। यह कार्य सिर्फ जल सेवा नहीं था, यह दिल से दिल को जोड़ने वाला वह सेतु था जिसे पुलिस और जनता के बीच लंबे समय से अपेक्षित समझा जाता रहा है।
इस क्षेत्र में आने वाला त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) कल मनाया जाना है। मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण हजारों लोग तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे समय में पुलिस द्वारा शांति और सौहार्द का यह मानवीय संदेश लोगों के बीच नई उम्मीद और विश्वास लेकर आया है। हर गली, हर नुक्कड़ पर जब लोगों ने पुलिस को हाथ में ठंडा पेय लिए देखा, तो आंखों में एक नई चमक और दिल में एक नई कद्र साफ झलकती थी।
इस पहल की न सिर्फ आम नागरिकों ने बल्कि व्यापारियों, स्थानीय संगठनों और युवाओं ने भी खुले दिल से सराहना की। बहुत से लोग खुद भी जुड़ गए इस सेवा में, और देखते ही देखते यह नेक पहल एक सामूहिक मानवीय अभियान का रूप लेती चली गई।
चौक थाने की यह मुहिम एक संकेत भी देती है, कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, वह संवेदना और सेवा का भी प्रतीक है। इस अभियान को देखकर अब जिले के अन्य थानों ने भी इस दिशा में सोचने की पहल की है। कई पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर इस कार्य की तस्वीरें साझा कर इसे प्रेरणादायक बताया और अपने क्षेत्र में भी लस्सी, ठंडाई और रूह अफ़ज़ा सेवा शुरू करने की बात कही।
इस पूरे आयोजन में किसी बड़े मंच या प्रचार की आवश्यकता नहीं थी। यह कार्य चुपचाप किया गया।बिना माइक, बिना तामझाम, सिर्फ दिल से, पूरी ईमानदारी और इंसानियत के जज़्बे के साथ। यही कारण रहा कि यह खबर शहर भर में चर्चा का विषय बन गई और हर जुबान पर सिर्फ एक ही नाम था, प्रकाश सिंह।
यह पहल आने वाले समय में पुलिस और जनता के संबंधों को एक नई दिशा दे सकती है। जहां एक ओर अपराध नियंत्रण और कर्तव्यों की सख्ती है, वहीं दूसरी ओर यह सौम्यता, संवेदना और सहयोग का भी प्रतीक बनेगा। यह काम केवल सेवा नहीं, समाज को जोड़ने और मनुष्यता को पुनः स्थापित करने का प्रयास है।
यह कार्य हम सबके लिए भी एक प्रेरणा है, कि चाहे हमारी भूमिका कोई भी हो, थोड़ा सा संवेदनशील बनकर हम भी इस तपती धरती पर किसी के लिए छांव बन सकते हैं।
और यही है असली पुलिसिंग, जब वर्दी मानवता की सेवा में मुस्कराकर खड़ी हो।
सौंजय: न्यूज रिपोर्ट
Category: uttar pradesh social service
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM