वाराणसी: चौक थाना अंतर्गत ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला सामने आया है। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर ने चौक पुलिस के साथ छापेमारी की।
बेनियाबाग इलाके की एक दूकान से फेवीक्विक और वीट प्योर का लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद किया है। ऑफिसर की तहरीर पर पुलिस ने दुकान मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फेवीक्विक और वीट प्योर का बिक रहा नकली माल इस संबंध में चौबेपुर, कानपुर निवासी दीप सिंह ने बताया - हमारी स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी कंपनी को पीजी लाइट इंडस्ट्रीज मिलिटेड और Reckitt Benckiser इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बाजार में बिक रहे नकली माल बनाए और बेचे जाने की रोकथाम के लिए अधिकृत किया गया है।
इसी क्रम में हमें सूचना मिली थी कि वाराणसी बेनियाबाग इलाके में फेवीक्विक और वीट प्योर के नाम पर डुप्लीकेसी की जा रही है और कंपनी को लाखों का घाटा प्रतिमाह हो रहा है।
चौक पुलिस के साथ की बेनियाबाग इलाके में छापेमारी दीप सिंह ने बताया- इसपर हमने उस इलाके में 26 मार्च को दिन में सर्वे किया और नकली ग्राहक बनकर माल देखा तो वह नकली मिला।
इसपर दोबारा आने की बात कहकर वहां से निकले और चौक थाने आकर सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसपर देर शाम चौक पुलिस के साथ बेनियाबाग स्थित सीके 48/141 A सराय हड़हा सदफ इंटर प्राइजेज पर छपेमारी की गई।
8400 पीस फेवीक्विक और 600 वीट प्योर बरामद दीप ने बताया - पुलिस और हमारी टीम जब सदफ इंटर प्राइजेज पर पहुंची तो दुकान का मालिक गुलाम मोहम्मद खान निवासी भेलूपुर वाराणसी कहीं गया हुआ था।
दुकान पर 6 महीने से काम कर रहे नसीम अहमद ने हमें इसकी जानकारी दी। इसपर हमने दुकान में रखे फेवीक्विक और वीट को ओरिजनल माल से मिलाया तो कलर और दाम में अंतर मिला जिसपर हम उसके गोदाम में भी गए।
जहां कुल 8400 पीस डुप्लीकेट फेवीक्विक और 600 पीस वीट बरामद हुआ। इसपर हमने चौक थाने में नामजद तहरीर दी है।
चौक पुलिस ने दर्ज की FIR चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया- इस संबंध में कंपनी के लोगों की तहरीर पर सदफ इंटरप्राइजेज के मालिक गुलाम मोहम्मद खान पर कॉपीराइट
अधिनियम धारा 63 और 65 में मुकदमा दर्ज कर। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM