वाराणसी : थाना लंका और NNTF प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध गांजा तस्करी में शामिल एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 500 किलो अवैध गांजा, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है, बरामद किया गया। इसके अलावा, अभियुक्तों के कब्जे से 04 मोबाइल फोन और 82,200 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस आयुक्त वाराणसी के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन किया गया। दिनांक 19 फरवरी 2025 की रात्रि में, मुखबिर की सूचना पर थाना लंका और NNTF प्रयागराज की संयुक्त टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध कन्टेनर ट्रक और एक कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कन्टेनर के केबिन में बने स्कीम के तहत प्लास्टिक की 19 बोरियों में 475 किलो गांजा और कार में 01 बोरी में 25 किलो गांजा बरामद किया गया। कुल 500 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपियों में शेषमणि पटेल उर्फ देवराज पटेल (39 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय फुलवारी लाल पटेल, निवासी भसुन्दर मझली, थाना मेजा, प्रयागराज और दूसरा सुभाष चन्द्र मिश्रा उर्फ भगत (59 वर्ष), पुत्र श्री भगवती प्रसाद मिश्रा, निवासी भदेवरा बमैला, सैदाबाद, हंडिया, प्रयागराज शामिल हैं।
शेषमणी पटेल का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उन पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। सुभाष चन्द्र मिश्रा पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले मामले दर्ज हैं। अभियुक्तों के पास से 500 किलो अवैध गांजा (कुल 20 बोरियों में), एक कंटेनर ट्रक (नंबर CG04NC7420), एक महिंद्रा XUV 500 कार (नंबर UP70EV8648), 04 मोबाइल फोन और 82,200 ₹ नकद प्राप्त हुए हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर इसे भदोही, मिर्जापुर और प्रयागराज जिलों में बेचते थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे दो वाहनों में आगे-पीछे गांजा लेकर आ रहे थे ताकि किसी एक वाहन के पकड़े जाने पर दूसरा वाहन सुरक्षित निकल जाए।
इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी ने संयुक्त टीम के सभी सदस्यों को 25,000 ₹ की पुरस्कार राशि से सम्मानित करने की घोषणा की। टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मियों ने इस ऑपरेशन में उत्कृष्ट सहयोग दिया।
अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह सफलता उत्तर प्रदेश पुलिस के नशा मुक्ति अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प दोहराया।
इस घटना ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को रेखांकित किया है।
Category: crime uttar pradesh
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM