वाराणसी: एक छात्रा से हुए गैंगरेप की भयावह वारदात ने बनारस की आत्मा को झकझोर दिया। यह एक हादसा नहीं, चेतावनी थी। और इस चेतावनी को चुनौती बनाकर उतरे एसीपी गौरव कुमार, जिन्होंने आधी रात को ऐसा ऑपरेशन चलाया कि सिगरा और चेतगंज के गली-कूचों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीन थानों की फोर्स के साथ 10 से अधिक स्पा सेंटरों और बारों पर छापा मारा। नज़ारा कुछ ऐसा कि जैसे शहर ने पहली बार अपनी परतें उघड़ते देखीं।
रात 10 बजे मंथन, 12 बजे मिशन: एक्शन में आए एसीपी गौरव कुमार
मंगलवार की रात चेतगंज पुलिस कार्यालय में एसीपी गौरव कुमार ने एक खुफिया बैठक बुलाई। सिगरा और चेतगंज के थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों से पूछताछ की गई। जहां अधूरी जानकारी दी गई, वहां अधिकारियों की जमकर क्लास लगी। इसके बाद रात 12 बजे ‘ऑपरेशन क्लीन-अप’ की कमान संभाली गई।
स्पा सेंटर्स में कैमरे बोले सच्चाई, कमरों में बिखरी शर्मनाक हरकतें
छापेमारी की शुरुआत चेतगंज क्षेत्र के ‘लाइव कैफे’ और ‘ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन’ से हुई। पुलिस के पहुंचते ही अंदर मौजूद युवक-युवतियों में भगदड़ मच गई। कई ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की घेराबंदी काम आई। सभी कमरों की तलाशी ली गई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इन फुटेज में आपत्तिजनक गतिविधियां रिकॉर्ड पाई गईं। वो सच जो अब तक पर्दों के पीछे था।
शटर गिरा भागे संचालक, पकड़े गए कई युवक-युवतियां
पुलिस के पहुंचते ही कई स्पा सेंटरों में संचालकों ने शटर गिराकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस पहले से तैयार थी। कुछ युवक-युवतियां बाहर निकल भागे, मगर पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका और पूछताछ की। कई बारों में पुलिस को भारी भीड़ मिली, जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल थीं। सिगरा के ‘ड्रिंक्स एंड बोर्ड’, ‘DGP’, ‘Vibe’, ‘चाय-चुस्की’ जैसे हॉटस्पॉट्स में तलाशी और पूछताछ की गई।
पुलिस ने सभी संदिग्ध स्पा और बारों के 10 दिन पुराने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। कुछ फुटेजों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में दिखे हैं। यह फुटेज आने वाले दिनों में कई संचालकों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
वाराणसी पुलिस ने अब ऐसे 40 स्पा सेंटरों और बारों की सूची तैयार की है, जहां अनैतिक गतिविधियों के इनपुट मिले हैं। कैंट, सारनाथ, लंका, भेलूपुर, सिगरा और चेतगंज के ऐसे कैफे-हुक्काबार अब पुलिस की हिट लिस्ट में हैं। लंका क्षेत्र सबसे अधिक संदिग्ध माना गया है।
गैंगरेप कांड का मास्टरमाइंड अनमोल गुप्ता खुद एक हुक्का बार का मालिक था। जांच में सामने आया कि वह एक संगठित सेक्स रैकेट भी चला रहा था। उसका बार अभी बंद है लेकिन पुलिस जल्द ही वहां भी छापेमारी करेगी।
छापेमारी के बाद एसीपी गौरव कुमार ने कहा, “काशी को अपराधियों का अड्डा नहीं बनने देंगे। हर अवैध गतिविधि पर अब रात-दिन कार्रवाई होगी। ये सिर्फ शुरुआत है।
✅यूपी खबर की खास रिपोर्ट बनी कार्रवाई की वजह
यूपी खबर ने छात्रा से गैंगरेप और स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पुलिस ने इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर कार्रवाई की। हमारा उद्देश्य था। शहर बचे, संस्कार बचे, बेटियां सुरक्षित रहें।
संकेत यही हैं, काशी अब सिर्फ अध्यात्म की नगरी नहीं, बल्कि सजग समाज की भी प्रतीक बन रही है। ये छापेमारी सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, एक चेतावनी है उन सबके लिए जो अपराध को धंधा बना चुके हैं।
यूपी खबर, सच जो सामने लाता है।
Category: crime uttar pradesh
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM