वाराणसी: रामनगर पुलिस ने गांजा तस्करी के अंतरप्रांतीय गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राजू सिंह की तहरीर पर की गई है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का मुखिया बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाने के रेहारी निवासी धर्मेंद्र शाह है, जबकि उसका सक्रिय सदस्य रोहतास जिले के काराकाट के रामपुर गच्छई निवासी उमेश सिंह है।
आपको याद दिला दे कि, बीते जनवरी में गाजीपुर की एएनटीएफ (ANTF) टीम ने रामनगर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस ऑपरेशन में रामनगर पुलिस भी शामिल थी। आरोपियों के पास से 32 किलो गांजा बरामद हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र शाह और उसके गुर्गे उमेश सिंह लंबे समय से अंतरप्रांतीय स्तर पर गांजा तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे। इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने का फैसला उनकी गतिविधियों की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और उनके नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले ने एक बार फिर अंतरप्रांतीय तस्करी के नेटवर्क की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस ने आगाह किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कानून के कठघरे में लाया जाएगा।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM
जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने लखनऊ में समान शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू करने पर जोर दिया, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता जताई और जन आंदोलन की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:26 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में दी लायर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 09:00 PM
चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:10 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के परसूपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:01 PM