वाराणसी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर शहर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यापक तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मंदिर परिसर, आसपास के क्षेत्र, महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इसके साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को मल्टीपल साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। साथ ही मंदिर के गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति के वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, निर्माणाधीन सड़कों और खराब मार्गों पर राबिश गिराकर समतलीकरण का कार्य कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए डीप वाटर बैरिकेटिंग, जेटी लगवाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही, घाट पर जल पुलिस चौकी स्थापित करने के आदेश दिए गए।
श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम/लॉकर रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के आदेश भी जारी किए गए।
इस निरीक्षण के दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, एसडीएम सार्थक अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।
Category: uttar pradesh news festivals
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM