वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सहोरी इलाके में की गई, जहां सट्टा गिरोह काफी समय से सक्रिय था। पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर और दो नोटबुक जब्त किए हैं, जिनका उपयोग सट्टेबाजी में किया जा रहा था। गिरफ़्तार किए गए आरोपियों को आज लंका थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डॉ. ईशान सोनी ने मीडिया के सामने पेश किया।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहा था और ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को जोड़कर मोटी रकम का खेल खेला जा रहा था। इस गिरोह का सरगना गोदौलिया पीडीआर क्षेत्र का निवासी हर्षित चंदानी है, जो इस समय फरार है और जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य संचालन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ओला वेट जैसे ऐप्स के माध्यम से किया जा रहा था, जिसमें सट्टा खेलने वालों को आईडी भेजी जाती थी और खेल में हार-जीत के आधार पर रकम का लेन-देन होता था।
लंका पुलिस को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल के नाम पर अवैध सट्टा चला रहे हैं। आरोप था कि ये लोग सामान्य जनता को जुए की लत लगाकर उनसे पैसे वसूल कर रहे थे। सूचना मिलते ही लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र और उनकी टीम, जिसमें एसआई सौरभ कुमार तिवारी, सिद्धांत राय, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, अमित शुक्ला, पवन यादव, कृष्णकांत पांडेय और सूरज सिंह शामिल थे। इन्होंने इलाके में छापेमारी कर सात सट्टा संचालकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आईपीएल मैचों में खिलाड़ियों और रन के आंकड़ों पर सट्टा लगवाते थे। जीतने वाले को तुरंत नकद या डिजिटल भुगतान किया जाता था। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने अब तक सैकड़ों लोगों को इस सट्टेबाजी नेटवर्क से जोड़ा है और करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है। उनके अनुसार, वे प्रत्येक सौदे पर लगभग 10 प्रतिशत कमीशन लेते थे और बाकी राशि हर्षित चंदानी को रिपोर्ट करते थे।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और डिजिटल सबूतों की पड़ताल की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही, मुख्य आरोपी हर्षित चंदानी की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीम गठित की गई है, जो उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
लंका थाने की इस सफलता को पुलिस विभाग एक बड़ी कामयाबी मान रहा है क्योंकि यह मामला सिर्फ जुए या सट्टेबाजी का नहीं, बल्कि एक संगठित आर्थिक अपराध का संकेत देता है, जिसमें बड़ी मात्रा में काला धन चल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आईपीएल जैसे आयोजनों का नाम लेकर सट्टेबाजी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM