UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

VARANASI : पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन चक्रव्यूह में 5 डकैतों सहित कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया

VARANASI : पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन चक्रव्यूह में 5 डकैतों सहित कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले में सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 28 थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत एक जगह बैरिकेडिंग की गई है और जिले की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग अभियान जारी है।

रामनगर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ से बड़ी सफलता : 8 जनवरी को रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान सर्राफ के कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर 131 ग्राम सोने के हार की डकैती करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर डकैती के चार अन्य अपराधियों को भी धर दबोचा गया।

अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई : इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मोबाइल चोरी, गैंगस्टर गतिविधियों, बाइक चोरी, अवैध शराब की बिक्री और चाइनीज मंझा के व्यापार से जुड़े 11 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया।

यातायात नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई : अभियान के दौरान 177 वाहनों को सीज किया गया और उनके सवार लोगों की पहचान की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को उचित हिदायत देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी।

निरंतर अभियान का आश्वासन : पुलिस आयुक्त ने बताया कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके तहत अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। यह सख्त अभियान महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और जिले में शांति बनाए रखने के लिए एक अहम प्रयास है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 17 Jan 2025 06:25 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police ऑपरेशन चक्रव्यूह varanasi crime varanasi news in hindi

Category: varanasi crime operation chakravyuh

LATEST NEWS