वाराणसी: होली के त्योहार और रमजान माह के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इस क्रम में दिनांक 10 मार्च की रात्रि को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, श्री प्रमोद कुमार एवं अपर पुलिस उपायुक्त, श्री आकाश पटेल की अध्यक्षता में गोमती जोन के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और हल्का प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करें, ताकि समाज के सभी वर्गों के बीच समन्वय बना रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।
इसके अलावा, थाना क्षेत्रों में किसी भी नई परंपरा या प्रथा की शुरुआत पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी भी विवाद की संभावना न हो।
होली के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए होलिका दहन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक स्थल पर वालंटियर्स की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां शांति समिति और आयोजन समितियों के साथ बैठकें आयोजित करने की बात कही गई है। साथ ही, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
असामाजिक तत्वों की निगरानी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति त्योहारों की आड़ में उपद्रव न कर सके।
त्योहारों के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें शराब की दुकानों और अवैध बिक्री स्थलों की जांच करेंगी।
थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस बल के साथ नियमित गश्त करें और अंतरजनपदीय बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच करें।
सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों के सेवन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डी.जे. संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमों की जानकारी देकर उन्हें शासन की गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त थाना कपसेठी सहित सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Category: crime news uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM