UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: विधायक ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

वाराणसी: विधायक ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

वाराणसी: कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी नगर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

वाराणसी: 17 जनवरी 2025, वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। नियमित रूप से हर शुक्रवार आयोजित होने वाली इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली इस जनसुनवाई में विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

रामनगर के सुनील श्रीवास्तव ने बलुआ घाट पर हाई मास्क लाइट की कमी की समस्या उठाई, जिस पर विधायक ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, कृष्णा नगर, रानीपुर निवासी अनिल कुमार वर्मा की वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत पर विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन जल्द शुरू कराने का आदेश दिया।

शिवराज नगर, बजरडीहा निवासी रामयज्ञ उपाध्याय ने अपनी जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। इस पर विधायक ने सोनभद्र के जिलाधिकारी को तुरंत भूमि कब्जा मुक्त कराने और भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, छित्तूपुर के पार्षद विवेक कुशवाहा ने वार्ड में प्राथमिक चिकित्सालय की कमी की समस्या बताई। विधायक ने इस पर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी अभिषेक और वैभव भी उपस्थित रहे। नागरिकों ने विधायक की सक्रियता और त्वरित समाधान प्रक्रिया की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह जनसुनवाई स्थानीय जनता के विश्वास और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 17 Jan 2025 11:51 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news जनसुनवाई समस्याएं विधायक

Category: varanasi mla news public hearing solutions

LATEST NEWS