वाराणसी: नगर निगम ने शहर के मलदहिया इलाके में 49 दुकानदारों को नोटिस जारी कर 2 दिन के भीतर 3 साल से लंबित 1 करोड़ रुपये से अधिक का किराया जमा करने का आदेश दिया है। निगम का कहना है कि यदि दो दिन में बकाया राशि नहीं चुकाई गई, तो इन दुकानों पर ताला लगा दिया जाएगा।
निगम अधिकारियों के मुताबिक,ये दुकानदार नगर निगम की संपत्तियों पर कारोबार चला रहे हैं, लेकिन लगातार 3 वर्षों से किराए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। कुल बकाया राशि 1करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि चेतावनी अवधि समाप्त होने के बाद कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
निगम संपर्क अधिकारी ने बताया,यह अभियान राजस्व वसूली को गंभीरता से लेने की दिशा में एक कदम है। पहले चरण में कई दुकानदारों ने बकाया चुकाया,लेकिन ये 49 दुकानदार लगातार अनदेखी कर रहे थे। अब उन्हें अंतिम मौका दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में समय पर किराया जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई जाएगी।
गत वर्ष नगर निगम ने ऐसे ही अभियानों के तहत 5 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की थी। इस बार अधिकारियों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए दुकानदारों को तुरंत भुगतान करना चाहिए।
स्थानीय व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया है। कुछ का कहना है कि कोविड के बाद से व्यापार मंदा होने के कारण भुगतान में देरी हुई, वहीं निगम का तर्क है कि अन्य दुकानदारों ने समय पर भुगतान किया है, इसलिए विशेष छूट देने का प्रावधान नहीं है।
निगम की यह कार्रवाई शहर में संपत्ति कर और किराएदारी नियमों को लेकर सख्ती दर्शाती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Category: uttarakhand news local news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM