UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत सुनीं नागरिकों की समस्याएँ,

कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने "आपका विधायक आपके द्वार" अभियान के तहत बजरडीहा वार्ड में जनसंपर्क किया, नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

वाराणसी: कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज "आपका विधायक आपके द्वार" अभियान के तहत बजरडीहा वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम में संत रविदास मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने घर-घर जाकर लगभग 200 नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया। विधायक ने नागरिकों द्वारा रखी गई समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता पत्रक भी वितरित किए और कहा कि जनभागीदारी के बिना काशी के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे शहर के विकास कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा सुझाव देकर प्रशासनिक प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग करें।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम में संत रविदास मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, स्थानीय पार्षद श्यामआसरे मौर्य, देवीलाल प्रजापति, कमल चौरसिया, अनिल राय, भोला प्रजापति, रामलखन बिंद, कुलदीप गौड़, हरिकृष्ण कुशवाहा, शशांक प्रजापति, बृजवल्लभ तिवारी, हिमांशु कालड़ा, निलेश राय, अम्बुज मिश्रा, अनंत नारायण मिश्रा और सूरज बिंद सहित क्षेत्र के कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने विधायक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सीधे संवाद से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे लगातार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे जनसंपर्क कार्यक्रम न केवल सरकार और जनता के बीच की दूरी को कम करते हैं, बल्कि सुशासन और विकास की प्रक्रिया को भी गति प्रदान करते हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 28 Apr 2025 10:49 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news saurabh srivastava uttar pradesh news

Category: politics local news

LATEST NEWS