UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में किया जनसंपर्क, योजनाओं से कराया अवगत

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में किया जनसंपर्क, योजनाओं से कराया अवगत

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

वाराणसी, 16 अप्रैल 2025 – वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को नगवा वार्ड में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने घर-घर जाकर आम नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अभियान की शुरुआत उन्होंने काशी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय मोहितोश नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की, जहां भाजपा महामना मंडल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वार्ड के निवासियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं और सुझाव गंभीरता से सुने। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार जनसेवा और सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध है, और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस क्रम में उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर कई स्थानीय समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया शुरू कराई। विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा महज चुनाव के समय जनता के बीच नहीं आती, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे वर्ष समाज के साथ जुड़े रहते हैं और सेवा के माध्यम से जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए उन पर निरंतर कार्य करते हैं।

इस अभियान के दौरान सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक भी वितरित किए गए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया गया था। लोगों ने इन योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई और कई ने बताया कि वे पहले ही इनका लाभ उठा चुके हैं। कुछ लोगों ने योजनाओं में आ रही कठिनाइयों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ इस अभियान में भाजपा महामना मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पार्षद रविंद्र सिंह, अमरीश जायसवाल, दिनेश अरोड़ा, सूरज पांडेय, अभिकांत सिंह, मिठाई लाल यादव, चंदन पाठक, विपिन ओझा, विनय सिंह, अवध बिहारी उपाध्याय, धनंजय पांडेय, मुरारी सेठ, धीरज कुमार, अनूप यादव, कृष्ण मोहन सिंह, सोनू सेठ, गुड़िया सेठ, शालिनी सिंह और सोनू सोनकर समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल रहे, जिन्होंने वार्डवासियों से संवाद स्थापित करने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

वार्ड के नागरिकों ने विधायक और उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी स्थानीय समस्याएं साझा कीं, जिनमें जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता से संबंधित विषय प्रमुख रहे। विधायक ने इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनसंपर्क अभियान न केवल सरकार की नीतियों को जनता तक पहुँचाने का माध्यम बना, बल्कि इसने जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत किया।

विधायक ने अपने समापन वक्तव्य में कहा कि भाजपा की राजनीति सेवा, समर्पण और सुशासन पर आधारित है और पार्टी का हर कार्यकर्ता इसी भावना के साथ जनता के बीच निरंतर सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस तरह के जनसंपर्क कार्यक्रम वाराणसी के अन्य वार्डों में जारी रहेंगे, जिससे जनता को सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की सटीक जानकारी मिलती रहे और हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 16 Apr 2025 09:12 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news saurabh srivastava public relations

Category: uttar pradesh politics

LATEST NEWS