UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: फिटनेस दिवस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने साइकिल चलाकर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

वाराणसी: फिटनेस दिवस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने साइकिल चलाकर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

जंगमबाड़ी वारियर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित साइकिल मैराथन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वयं साइकिल चलाकर भाग लिया और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

वाराणसी: राष्ट्रीय फिटनेस दिवस के उपलक्ष्य में आज जंगमबाड़ी वारियर्स ट्रस्ट द्वारा एक प्रेरणादायक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को एक उल्लेखनीय पहल बना दिया। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि स्थानीय विधायक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव स्वयं अपने निवास स्थान महमूरगंज से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जिससे उन्होंने फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी गंभीर प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वरिष्ठ समाजसेवी विनोद राव पाठक, उत्तम राय चौधरी और स्थानीय पार्षदों — रामगोपाल वर्मा, चन्द्रनाथ मुखर्जी और विजय द्विवेदी — का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। इसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि सिंह ने विधायक श्रीवास्तव का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया।

अपने संबोधन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने युवाओं को नियमित व्यायाम और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “इस साइकिल मैराथन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में साइकिल चलाने और पैदल चलने की आदत को शामिल करना चाहिए। केवल एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज, स्वस्थ काशी, स्वस्थ उत्तर प्रदेश और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दे सकता है।”

मैराथन का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी विनोद राव पाठक और उत्तम राय चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली जंगमबाड़ी से प्रारंभ होकर मदनपुरा, पांडेयहवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर, कमच्छा, गुरुबाग, लक्सा, रामापुरा और खारीकुआं होते हुए बनारस स्कूल ऑफ फिजिकल कल्चर पर संपन्न हुई। इस पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया, बल्कि राह चलते लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

इस साइकिल मैराथन का संयोजन और संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि सिंह द्वारा किया गया। आयोजन में ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य आसरे मिटकर, शुभम चौरसिया, शुभम गुप्ता, राम शर्मा, प्रतीक शर्मा सहित कई अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान जोश और अनुशासन का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिसने यह सिद्ध किया कि फिटनेस सिर्फ व्यक्तिगत जरूरत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी भी है।

इस आयोजन के माध्यम से ट्रस्ट ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि शारीरिक स्वास्थ्य की ओर जनमानस का ध्यान आकर्षित करना आज के समय की एक अनिवार्य आवश्यकता है। साइकिल मैराथन जैसे आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करते हैं। जंगमबाड़ी वारियर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह पहल निःसंदेह आने वाले समय में और लोगों को प्रेरित करने की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 03 May 2025 08:39 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news cycle marathon mla saurabh srivastava

Category: up news local events

LATEST NEWS