वाराणसी, 22 अप्रैल 2025: जनकल्याण और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुराना रामनगर वार्ड में आयोजित मेगा स्वावलंबन कैंप का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने विधिवत रूप से किया। यह आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग, वाराणसी के तत्वावधान में संपन्न हो रहा है। मेगा स्वावलंबन कैंप की श्रृंखला के अंतर्गत 21 अप्रैल को गोलाघाट में, 22 अप्रैल को पुराना रामनगर में और आगामी 24 अप्रैल को रामपुर वार्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र नागरिकों तक त्वरित और सरल ढंग से पहुँचाना है।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही सच्चे अर्थों में जनसेवा है। उन्होंने कहा, "जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना हमारा सेवा धर्म है। इस प्रकार के शिविर योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और समाज के वंचित वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त माध्यम बन रहे हैं।" उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर योजनाओं का आवेदन अवश्य करें और सरकारी सहायता से अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें।
मेगा स्वावलंबन कैंप का मुख्य उद्देश्य समाज के निर्धन, वंचित, दिव्यांगजन एवं असहाय नागरिकों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। शिविर में वन विंडो सिस्टम के माध्यम से सभी योजनाओं के लिए एक ही स्थान पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है और प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी तथा समयबद्ध बनाया गया है। प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संचालित हो रहे इस शिविर में नागरिकों की भारी उपस्थिति देखने को मिली, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन पत्र भरे।
शिविर में जिन प्रमुख योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, उनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रमुख है, जिसके अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को छह चरणों में कुल ₹25,000 तक की सहायता दी जाती है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत अनाथ बच्चों को ₹2,500 प्रतिमाह, जबकि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (विशेष) के अंतर्गत विशेष श्रेणी के बच्चों को ₹4,000 प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत भी पात्र लाभार्थियों को ₹4,000 प्रतिमाह का लाभ मिल रहा है। पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं को ₹1,000 प्रतिमाह की पेंशन दी जाती है। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना तथा अन्य कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत भी आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं।
स्वावलंबन कैंप सरकार के "सबका साथ, सबका विकास" के मूलमंत्र को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। इस पहल के माध्यम से राज्य सरकार समाज के वंचित और कमजोर तबके को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। इस आयोजन से यह स्पष्ट हो रहा है कि राज्य सरकार की योजनाएँ अब तेजी से जनता तक पहुँच रही हैं और नागरिकों को योजनाओं का सीधा और सरल लाभ मिल रहा है।
शिविर के आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। इनमें महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल, नंदलाल चौहान, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, पार्षद लल्लन सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि मान सिंह मौर्य, रितेश पाल गौतम, जितेंद्र पांडेय, देवेंद्र सिंह, रितेश राय, विवेक मिश्रा, नरसिंह, जय सिंह चौहान, गोविंद मौर्य, रविशंकर दीक्षित, अश्विनी कुमार, ऋतु राज, भैयालाल सोनकर, जितेंद्र कुमार, विक्की सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा लाभार्थियों को जानकारी देने, फॉर्म भरवाने और आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने में भरपूर सहयोग प्रदान किया।
पुराना रामनगर वार्ड में आयोजित यह मेगा स्वावलंबन कैंप न केवल सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना, बल्कि समाज के वंचित नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार तत्काल सहायता दिलाने का भी सशक्त जरिया सिद्ध हुआ। इस आयोजन से क्षेत्र के नागरिकों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवेदन किया, जिससे निश्चित रूप से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
Category: uttar pradesh government schemes
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM