वाराणसी: मिर्जामुराद इलेक्ट्रिक बस स्टेशन पर शनिवार को ड्राइवरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी, जिससे शहर के सात प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया। होली के अगले दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हड़ताल कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि उनसे लगातार डबल ड्यूटी कराई जा रही है, लेकिन सैलरी केवल एक ड्यूटी की दी जा रही है। इसके अलावा, वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति भी चाहते हैं ताकि परिवार से संपर्क बनाए रख सकें।
इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर अभिलाष जायसवाल ने कहा, "हम अलग-अलग रूट पर बसें चलाते हैं, लेकिन हमारी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। हमें कई बार घर से कोई जरूरी सूचना नहीं मिल पाती, जिससे परेशानी होती है। इसके अलावा, हमसे डबल ड्यूटी ली जा रही है, जो अन्यायपूर्ण है।
ड्राइवर राकेश ठाकुर ने बताया कि बसों की स्पीड काफी कम रखी गई है, जिससे उनका कार्यभार और बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की कि हाईवे पर स्पीड लिमिट को 50 किमी प्रति घंटा किया जाए। इसके अलावा, हर साल 12% वेतन वृद्धि, नई यूनिफॉर्म और जूते दिए जाने की मांग भी रखी गई है।
ड्राइवरों ने कहा, हमने अपनी 14 मांगों की सूची अधिकारियों को सौंप दी है। जब तक हमें लिखित रूप में आश्वासन नहीं मिलेगा, हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
इन रूटों पर प्रभावित रहा बस संचालन
मिर्जामुराद इलेक्ट्रिक बसें शहर के सात प्रमुख रूटों पर चलती हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – बाबतपुर
2. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – लंका
3. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – मुगलसराय जंक्शन
4. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – मार्कण्डेय महादेव मंदिर
5. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – राजातालाब
6. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – शिवपुर
7. मिर्जामुराद – कैंट रोडवेज – भेलूपुर
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ड्राइवरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि, ड्राइवर अपने लिखित आश्वासन पर अड़े हुए हैं, जिससे बस सेवा प्रभावित बनी हुई है।
यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकलता, तो यात्रियों को आने वाले दिनों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Category: breaking news uttar pradesh news
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM