वाराणसी: रामनगर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन-प्रेरणादायी मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड रविवार को पूरे देशभर में सुना गया। वाराणसी के रामनगर स्थित गोलाघाट क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने इसे बड़े उत्साह के साथ बूथ संख्या 383 पर सुना, जिसमें प्रमुख रूप से वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। यह आयोजन किड्जी स्कूल परिसर में हुआ, जहां प्रधानमंत्री की बातें सुनकर उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस एपिसोड में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने स्कूलों में बच्चों से चीनी के अत्यधिक सेवन से बचने की अपील करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने ‘ड्रोन दीदी’ योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे देश की महिलाएं अब ड्रोन तकनीक के ज़रिए खेती को नया रूप दे रही हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ जैसे आयोजनों के माध्यम से देश के युवाओं को खेलकूद से जोड़ने और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के उपरांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम जनसंपर्क और प्रेरणा का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में बताए गए संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ें।
सृजन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस प्रकार छोटे-छोटे उदाहरणों के माध्यम से देश के विकास की बातें साझा कीं, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं और गांवों में तकनीक के प्रवेश का रास्ता खोल रही हैं। सृजन ने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और मजबूत होती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक संवाद नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के मन की बात को सुनने और समझने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का भागीदार मानते हैं और यही कारण है कि उनकी बातों में गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा और बच्चे सभी की चिंता झलकती है।
पार्षद मोनिका यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक है। ड्रोन दीदी योजना इसका सटीक उदाहरण है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब तकनीक की मदद से आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो देश तेजी से आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ सृजन श्रीवास्तव, संतोष द्विवेदी, मोनिका यादव, आनंद पांडे, मनोज यादव, दुर्गा साहनी, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, उदय श्रीवास्तव, ऋषभ सिन्हा, आनंद चौहान, जितेंद्र सिंह, पिंटू जायसवाल और विनोद केसरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण पूरी तरह राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा। अंत में विधायक श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है, और हम सबको इसमें सक्रिय भूमिका निभानी है।
Category: uttar pradesh politics
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM