वाराणसी: रात की ख़ामोशी में अचानक एक चीख़ गूंजी — विजय नगर कॉलोनी के आकाश में जैसे कराह सी गूंज उठी। बिजली के खंभे पर चढ़ा एक नौजवान—संविदा कर्मी गोविंद कुमार, जिंदगी की जद्दोजहद में शामिल एक और चुपचाप संघर्ष करता चेहरा, इस बार चुप न रह सका। बिजली की चपेट में आया, बुरी तरह झुलसा, और फिर खंभे से नीचे गिर गया—उसके गिरने की आवाज़ ने पूरी कॉलोनी की नींद तोड़ दी।
मडुवाडीह उपकेंद्र से जुड़े डीटीएच सेंटर में तैनात 25 वर्षीय गोविंद कुमार, चंदापुर लोहता का रहने वाला है। रोज की तरह काम पर निकला था, शायद यही सोचकर कि काम खत्म करके जल्द ही घर लौटेगा—मां के हाथ की रोटी खाएगा, पिता की थकी आँखों को मुस्कान देगा। पर उस रात, किस्मत ने एक भयानक करवट ली।
बिजली बॉक्स में केबल जोड़ते समय अचानक एक तार का संपर्क दूसरे से हो गया। ज़ोरदार झटका, शरीर का झुलसना, और फिर मौत की दहलीज़ पर झूलता एक नौजवान।
गोविंद के गिरते ही लोग दौड़ पड़े। मोहल्ले के लोग, जो अक्सर बिजली के कट जाने पर कोसा करते थे इन कर्मियों को, इस बार उनकी आँखों में दहशत और संवेदना दोनों थीं। साथी बिजली कर्मियों ने बिना वक्त गंवाए गोविंद को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक बताई।
लेकिन जो सबसे ज्यादा झकझोरने वाला दृश्य था, वह अस्पताल की दीवारों के बीच पसरा सन्नाटा था—न कोई अफसर, न कोई संवेदना।
घटना के घंटों बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। संविदा कर्मियों में भारी नाराजगी है। चर्चा ये भी है कि पर्याप्त सुरक्षा उपकरण दिए बिना इन्हें हर रोज़ जान हथेली पर रखकर खंभों पर चढ़ा दिया जाता है। सवाल उठते हैं, पर जवाब देने वाला कोई नहीं।
क्या गोविंद की कराहें सिर्फ एक 'हादसा' बनकर रह जाएंगी,
क्या संविदा कर्मियों की जान इतनी सस्ती है कि उनके झुलसने पर भी व्यवस्था की आंख नहीं खुलती।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर ये याद दिला दिया कि जिनकी बदौलत हमारे घरों में रौशनी जलती है, उनकी ज़िंदगी खुद अंधेरे से जूझती रहती है। गोविंद आज हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है, और हम सबकी मानवता, हमारी व्यवस्था की संवेदनशीलता की अग्निपरीक्षा हो रही है।
अब देखना ये है कि गोविंद के इलाज, परिवार की सहायता और इस लापरवाही पर जवाबदेही तय होती है या नहीं।
यूपी खबर इस मामले पर पैनी नज़र बनाए हुए है। गोविंद की सलामती की हम दुआ करते हैं, लेकिन साथ ही यह भी माँग करते हैं कि संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ—क्योंकि हर गोविंद की ज़िंदगी की कीमत है।
Category: local news uttar pradesh
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM