वाराणसी: अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को वाराणसी के वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काला कानून वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन से पहले वकीलों ने पूरे कचहरी परिसर का चक्कर लगाया और बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया।
कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर जुटे अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिवक्ताओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे। वकीलों ने कहा कि केंद्र सरकार अधिवक्ता समाज को सुरक्षा और सुविधा तो दे नहीं पा रही है, लेकिन उसकी आवाज दबाने का कुचक्र रच रही है।
इस प्रदर्शन में सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, बार कौंसिल के विनोद कुमार पांडेय के साथ ही रोहित मौर्य, राहुल श्रीवास्तव, शाहनवाज खान, सुधा सिंह, संदीप मिश्रा समेत कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2025 में लाए जाने वाले अधिवक्ता संशोधन बिल से वकील समुदाय के हितों को गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि यह बिल अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता और अधिकारों को सीमित करने वाला है।
बार काउंसिल के आह्वान पर सुबह से ही अधिवक्ता कचहरी में सेंट्रल बार के सभागार में जुटे और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर डीएम कार्यालय के बाहर पोर्टिको के नीचे उन्होंने प्रदर्शन किया।
वकीलों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आगे और बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि वकील समुदाय किसी भीमकाय सरकार के सामने झुकने वाला नहीं है और अपने अधिकारों के लिए लड़ता रहेगा।
इस प्रदर्शन के माध्यम से वकीलों ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे अपने हितों से समझौता नहीं करेंगे और किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
Category: breaking news up news politics
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM