वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस के मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी कमिश्नरेट की लंका थाना पुलिस व ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से 1.534 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति रामजानकी मंदिर, अस्सी नाला, सियाराम डेरी के पीछे अवैध मादक पदार्थ के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर लंका थाना पुलिस और ANTF गाजीपुर की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन चेकिंग शुरू की। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति पीठ पर बैग लेकर खड़ा मिला, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि बैग में चरस मौजूद है। जब बैग की तलाशी ली गई तो 1.534 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आलोक राज चौबे (20 वर्ष), पुत्र सुनील कुमार चौबे, निवासी ग्राम बरूना, वार्ड नंबर-01, बरूण बरूआर एस बक्सर, थाना औद्योगिक बक्सर, जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से चरस लाकर वाराणसी और अन्य इलाकों में बेचता था। उसने बताया, मैं इस मादक पदार्थ को अपने साथी को बेच देता था, जो इसे अन्य लोगों तक पहुंचाता था। इससे अच्छी कमाई होती थी, लेकिन आज मैं पकड़ा गया। साहब, मुझे माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 0081/2025, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी हासिल करने के लिए गहन जांच में जुटी हुई है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में लंका थाना पुलिस व ANTF गाजीपुर की संयुक्त टीम शामिल थी, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी एवं जवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:-
1. श्री राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, ANTF ऑपरेशनल यूनिट, वाराणसी जोन।
2. श्री शिवाकांत मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. श्री सुरेंद्र नाथ सिंह, निरीक्षक, थाना ANTF गाजीपुर।
4. श्री शिवाकर मिश्र, उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका।
5. श्री समी अशरफ शेख, उपनिरीक्षक, थाना ANTF गाजीपुर।
6. श्री स्वप्निल सिंह, उपनिरीक्षक, थाना लंका।
7. हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, थाना लंका।
8. कांस्टेबल मुकेश, थाना लंका।
9. कांस्टेबल जयंती सिंह, थाना ANTF गाजीपुर।
10. कांस्टेबल देवानंद, थाना ANTF गाजीपुर।
11. कांस्टेबल शिवांश राय, थाना ANTF गाजीपुर।
12. कांस्टेबल अमित चौरसिया, थाना ANTF गाजीपुर।
वाराणसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अवैध धंधे में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM