वाराणसी: थाना लंका पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों (गांजा) की बिक्री करने वाले एक अभ्यस्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
श्रीमान पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशानुसार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में थाना लंका पुलिस ने यह सफल कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राधे कृष्ण तिवारी उर्फ छोटू (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बानू प्रकाश तिवारी का पुत्र है और मूल रूप से तिपारा, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर का निवासी है। वर्तमान में वह मृत्युंजय मंदिर के सामने, सामनेघाट, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी में रह रहा था।
दिनांक 25.02.2025 को थाना लंका पुलिस द्वारा गस्त और चेकिंग के दौरान जजेज गेस्ट हाउस के पास, सामनेघाट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को झोला लेकर खड़े देखा गया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जिसके दौरान अभियुक्त ने झोले में गांजा होने की बात स्वीकार की। झोले की जांच में 1.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त राधे कृष्ण तिवारी के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ दर्ज कुछ प्रमुख मामले निम्नलिखित हैं:
1. मु0अ0सं0 0068/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना लंका।
2. मु0अ0सं0 103/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका।
3. मु0अ0सं0 101/2024, धारा 380/411/457, थाना लंका।
4. मु0अ0सं0 100/2024, धारा 380/411/457, थाना लंका।
5. मु0अ0सं0 55/2022, धारा 45 कारागार अधिनियम, 7 सीएलए एक्ट, 120बी/147/353 भा0द0वि0, थाना लालपुर पाण्डेयपुर।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करता है। उसने कहा, साहब, मैं नशे का आदी हूं और गलत संगति में पड़कर इस जाल में फंस गया। मुझे माफ कर दीजिए, मैं आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगा।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक श्री शिवाकर मिश्र, हेड कांस्टेबल अरविंद राय, कांस्टेबल उमेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार शुक्ल, सूरज कुमार सिंह, कृष्णकांत पांडेय और पवन कुमार शामिल थे।
पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM