वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंदिर परिसर का हर कोना रोशनी से जगमगा रहा है, और विद्युत झालरों तथा रंग-बिरंगी लाइटों से सजे प्रांगण की आभा देखते ही बन रही है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी करने में न्यास के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं।
मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने आज धाम का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने न्यास के कार्मिकों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सभी कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। सीईओ ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कतार में लगे भक्तों से संवाद कर व्यवस्था का फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण किया।
विशेष रूप से, सीईओ ने कतार में लगे बुजुर्ग श्रद्धालुओं की चिंता की और उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। साथ ही, गोद में बच्चे लेकर कतार में खड़े श्रद्धालुओं को भी न्यास के कार्मिकों ने महादेव के दर्शन कराए। बाल भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ महादेव का आशीर्वाद देने के लिए बिस्कुट, टॉफी और चॉकलेट वितरित किए गए। महादेव का आशीर्वाद पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे।
महाशिवरात्रि से पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम को विशेष रूप से सजाया गया है। झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे धाम का नजारा ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग का दृश्य हो। भक्त इस आकर्षण को महसूस कर रहे हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हो रही हैं। एलईडी स्क्रीन पर महादेव के दर्शन का प्रसारण भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। न्यास प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि हर भक्त बाबा के दर्शन कर सके और इस पवित्र पर्व का आनंद ले सके।
Category: uttar pradesh festivals
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM