वाराणसी: आने वाले दिनों में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से प्राइवेट हाथों में चली जाएगी। इसके लिए प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और वाराणसी का चयन किया गया है। इन शहरों में जलापूर्ति की व्यवस्था को पूरी तरह से ऑटोमेटिक करने की योजना बनाई गई है। वाराणसी में गंगा नदी से पानी खींचकर, उसे शुद्ध करने और फिर टंकियों में भरकर आपूर्ति करने की प्रक्रिया स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) सिस्टम के माध्यम से संचालित की जाएगी।
इस नई व्यवस्था में किसी भी तरह के मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी। मौजूदा जलकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी केवल मॉनीटरिंग और लीकेज जैसी समस्याओं को दुरुस्त करने का काम करेंगे। पिछले दिनों नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सर्किट हाउस में हुई एक बैठक में अधिकारियों के साथ इस योजना पर विस्तार से चर्चा की थी।
नगर में जलापूर्ति की निगरानी और नियंत्रण के लिए स्काडा सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। इस सिस्टम के माध्यम से घरों में पानी का प्रेशर कम होने या पेयजल लाइन में लीकेज होने की स्थिति में तुरंत सूचना मिल जाएगी। यह प्रणाली पेयजल समस्याओं के त्वरित निवारण और जल संरक्षण के लिए कारगर साबित होगी।
इस योजना के तहत सभी घरों के वाटर मीटर, ट्यूबवेल, वॉल्व, टंकी आदि स्थानों पर चिप-सेंसर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मॉनीटरिंग के लिए एक केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कंप्यूटर की एक कमांड पर पूरी पेयजल वितरण प्रणाली काम करेगी।
स्काडा सिस्टम के माध्यम से हर घर में पानी की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए हर घर की एक विशेष आईडी बनाई जाएगी, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या और अन्य जरूरी जानकारियां शामिल होंगी। इस सिस्टम के जरिए घरों में आने वाले पानी की मात्रा, खपत, प्रेशर और पेयजल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
स्काडा सिस्टम लगने के बाद शहर में संचालित ट्यूबवेल ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ होंगे। पूरे शहर में एक साथ पानी की सप्लाई शुरू होगी और बंद होगी। इससे कहीं पानी की बर्बादी हो रही है और कहीं पानी की कमी है, ऐसी स्थिति नहीं रहेगी।
इस नई व्यवस्था का उद्देश्य जलापूर्ति को अधिक कुशल, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाना है। साथ ही, यह योजना जल संरक्षण और पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान में भी मददगार साबित होगी। लखनऊ और वाराणसी में इस प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के बाद इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
Category: breaking news uttar pradesh news
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM