वाराणसी: साइबर ठगों ने इस बार केंद्रीय कारागार वाराणसी के जेलर को ही अपना शिकार बना लिया। साइबर अपराधियों ने कारागार मंत्री और डीजी जेल से शिकायत कर निलंबन का भय दिखाकर जेलर से 17 हजार रुपये ठग लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र कारागार पहुंचे और जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को बुलाकर बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर प्रतिष्ठित समाचार चैनल के लखनऊ ब्यूरो से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जेलर ने उनसे 17 हजार रुपये लिए हैं और यदि शाम तक यह रकम वापस नहीं की गई, तो कारागार मंत्री एवं डीजी जेल से शिकायत कर निलंबन करवा दिया जाएगा।
साइबर ठगों के बार-बार धमकाने पर जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी बेटी के मोबाइल नंबर से उक्त राशि साइबर ठग के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। हालांकि, जब यूपीआई ट्रांजेक्शन में अरुण कुमार मिश्रा नाम प्रदर्शित हुआ, तो जेलर को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
शिवपुर पुलिस ने जेलर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में साइबर ठगों की पहचान करने और उनके नेटवर्क तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है।
वाराणसी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें और वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करें।
Category: crime uttar pradesh
कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने "आपका विधायक आपके द्वार" अभियान के तहत बजरडीहा वार्ड में जनसंपर्क किया, नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:49 PM
यूजीसी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, साथ ही प्रवेश प्रक्रिया और यूजीसी के नियमों के अनुपालन की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 09:44 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को पद्म श्री से अलंकृत किया, जिससे काशी सहित श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 09:38 PM
वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने के लिए एसडीएम सदर अमित कुमार ने सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया, जेसीबी से निर्माण ध्वस्त।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 09:34 PM
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM