वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के हरि नगर कॉलोनी में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। आईएएस की तैयारी कर रहे प्रेम शर्मा (28) नामक छात्र ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से मऊ निवासी प्रेम शर्मा पिछले चार वर्षों से वाराणसी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
सोमवार को प्रेम ने पूरा दिन दरवाजा नहीं खोला, जिससे उसके दोस्तों को शक हुआ। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर प्रेम का शव पंखे से लटका मिला। कमरे में बिखरी किताबें और दीवारों पर चिपके नोट्स उसकी मेहनत की गवाही दे रहे थे।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें प्रेम ने लिखा, मां, मैं आपके सपने को पूरा नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना। इस पत्र ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। बताया जा रहा है कि आत्महत्या की वजह परीक्षा की तैयारी का तनाव और मानसिक दबाव हो सकता है।
प्रेम की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता ने रोते हुए कहा, मेरा बेटा बहुत मेहनती था। उसने कभी हार नहीं मानी, लेकिन पता नहीं उसे ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रेम ने आत्महत्या से एक रात पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था, सब ठीक है, मैं जल्द ही क्वालीफाई कर लूंगा और आप सबका नाम रोशन करूंगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रहा है। आईएएस जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी में छात्रों को अत्यधिक मानसिक दबाव झेलना पड़ता है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाए जाने की जरूरत है, ताकि वे असफलताओं से डरकर ऐसा आत्मघाती कदम न उठाएं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को पर्याप्त मानसिक सहायता मिल रही है? समाज को यह समझना होगा कि सफलता जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है मानसिक और भावनात्मक संतुलन।
Category: uttar pradesh crime local news varanasi
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM