वाराणसी: नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रदेश का तीसरा स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया है। सोमवार को मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने शंकुलधारा क्षेत्र में इस अत्याधुनिक स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया। यह ट्रांसफर स्टेशन वाराणसी के शहरी सौंदर्यीकरण और कुड़ा प्रबंधन को लेकर एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। शंकुलधारा कुंड के समीप जलकल की बाउंड्री से सटी लगभग 15,000 वर्गफीट भूमि पर इस सुविधा का निर्माण किया गया है, जहां पहले कूड़े के ढेर और दुर्गंध के कारण स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था।
एचडीएफसी बैंक के सहयोग से, सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन प्रतिदिन 120 टन कूड़े के निस्तारण की क्षमता रखता है। इस आधुनिक सुविधा में दो स्टेटिक कम्पैक्टर, दो हुक लोडर और छह कैप्सूल उपकरण स्थापित किए गए हैं, जिनकी मदद से भेलूपुर जोन के अंतर्गत घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को पूरी तरह कम्पैक्ट कर विशेष वाहनों द्वारा करसड़ा स्थित मुख्य निस्तारण केंद्र तक भेजा जाएगा। इससे न केवल कूड़े के खुले में फैलाव पर अंकुश लगेगा बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
उत्तर प्रदेश में इससे पहले गाजियाबाद और गोरखपुर में इस तरह के स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए गए थे, जबकि वाराणसी प्रदेश का तीसरा शहर बन गया है जहां यह उन्नत व्यवस्था लागू की गई है। मा0 महापौर ने विधिवत पूजा और फीता काटकर इस सुविधा का शुभारंभ किया। एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने इस अवसर पर हुक लोडर की चाबी महापौर को सौंपी। उद्घाटन समारोह के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि एचडीएफसी बैंक और निर्माण कंपनी 'हाइवा' के सहयोग से इस परियोजना को तय समय से भी पहले, मात्र दो महीनों में पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया गया।
नगर आयुक्त ने इस सफलता के लिए अपर नगर आयुक्त सविता यादव और जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन के कार्यों की भी सराहना की। समारोह में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार की बदौलत वाराणसी विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व तक शहर में 23 बड़े कूड़ाघर सक्रिय थे, जिनमें से अब तक 18 को बंद कर दिया गया है और शेष को भी आगामी एक-दो महीनों में समाप्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर महापौर ने परिसर में चंदन का वृक्ष भी रोपित कर स्वच्छ और हरित वाराणसी के संकल्प को और मजबूती दी।
कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने महापौर, नगर आयुक्त और अन्य उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व उपसभापति सुरेश कुमार चौरसिया, पार्षदगण रीता सेठ, श्याम भूषण शर्मा, श्याम आसरे मौर्य, हनुमान प्रसाद, सुरेश कुमार पटेल, गुड्डु, प्रवीण राय, अक्षयवर सिंह, रविन्द्र सिंह, नगर निगम के अधिकारीगण अक्षत वर्मा, सविता यादव, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, सचिव ओपी सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव तथा एचडीएफसी बैंक के अधिकारी रोहित खन्ना, कृष्ण मिश्र, बालमुकुंद राय, सौरभ श्रीवास्तव, सुधीर वर्मा, शैलेन्द्र दुबे और संतोष कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन के शुभारंभ के साथ वाराणसी न केवल स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश कर रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। आने वाले समय में इस तरह की और भी परियोजनाओं के जरिये वाराणसी को एक स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में स्थापित करने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
Category: uttar pradesh local news
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM