वाराणसी: शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार की रात एक और गंभीर हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। भिखारीपुर से मंडुवाडीह की तरफ जा रही पत्थर की पटिया लदी पिकअप ककरमत्ता ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप चालक केबिन में बुरी तरह दब गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम, जिसमें मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय शामिल थे, तत्परता दिखाते हुए क्रेन बुलाकर चालक को बाहर निकलवाया। उस समय चालक के शरीर में कोई हलचल नहीं थी लेकिन सांसें चल रही थीं। घायल को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान शौकत अली (50) के रूप में हुई है, जो जौनपुर के सुरेरी गांव का निवासी था। वह अहरौरा (मिर्जापुर) से अपने गांव में बन रहे मंदिर के लिए पत्थर लादकर वापस लौट रहा था। मगर मंदिर तक पत्थर पहुंचने से पहले ही यह दुखद घटना घट गई।
ओवरलोड वाहन और ब्रेक फेल की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोगों की जान खतरे में है।हादसे के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया, जिससे आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई। जिसको घटनास्थल पर मौजूद आमजनों और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खत्म करवाया।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ककरमत्ता ओवरब्रिज का यह ढलान अब 'ब्लैक स्पॉट' बनता जा रहा है। इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक संबंधित विभागों के ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना होगा कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी हो और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाया जाए और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती बरती जाएं, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की पीड़ा ना झेलनी पड़े।
— UP KHABAR NEWS ब्यूरो, वाराणसी
Category: crime uttar pradesh varanasi
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM