UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: डॉक्टर से साइबर ठगी, APK फाइल डाउनलोड कराकर खाते से उड़ाए 3.56 लाख रुपये

वाराणसी: डॉक्टर से साइबर ठगी, APK फाइल डाउनलोड कराकर खाते से उड़ाए 3.56 लाख रुपये

वाराणसी के भेलूपुर में पॉपुलर हॉस्पिटल के डॉक्टर सिराज अहमद से साइबर ठगी हुई, जहां ठगों ने एक APK फाइल डाउनलोड करवाकर 3.56 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर अपराध का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पॉपुलर हॉस्पिटल के डॉक्टर सिराज अहमद से 3.56 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने डॉक्टर को एक APK फाइल डाउनलोड करवाकर उनका मोबाइल हैक कर लिया। घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच जारी है।

डॉक्टर ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को RBL बैंक का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उन्हे एक क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी देनी है, जिसके लिए एक लिंक भेजा जाएगा। कॉल के दौरान, डॉक्टर को एक लिंक भेजकर APK फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा गया।

डॉक्टर ने जैसे ही वह फाइल डाउनलोड की, उनका मोबाइल हैंडसेट हैक हो गया। महज 10 मिनट के भीतर, उनके बैंक अकाउंट से 3.56 लाख रुपये निकाल लिए गए। यह सब बिना किसी ओटीपी या अलर्ट मैसेज के हुआ, जो और भी चौंकाने वाली बात है।
पीड़ित डॉक्टर ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और साइबर सेल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

जब हमारे संवाददाता ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों से इस मामले में बात की तो उनका कहना है कि ठगों ने डॉक्टर के फोन में रिमोट एक्सेस टूल (RAT) का इस्तेमाल किया होगा। यह टूल मोबाइल को कंट्रोल करने, डेटा चोरी करने और बैंक अकाउंट्स तक पहुंचने में सक्षम होता है।
पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि किसी अज्ञात लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें। इसके अलावा, हमेशा यह सुनिश्चित करें कि मोबाइल पर थर्ड-पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने की अनुमति बंद हो।
पुलिस ने डॉक्टर के बैंक अकाउंट्स की ट्रांजैक्शन डिटेल्स और संदिग्ध नंबरों की जानकारी एकत्र कर ली है। साइबर सेल इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है।

यूपी खबर आपके डिवाइस की सुरक्षा के लिए एक सलाह देती है, कि अज्ञात नंबरों से आए लिंक या फाइल्स को डाउनलोड न करें।
बैंकिंग से जुड़े ऐप्स और ओटीपी की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
साइबर हमले की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सतर्कता और जागरूकता ही इससे बचने का सबसे प्रभावी तरीका है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 24 Jan 2025 12:25 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: cyber crime varanasi news online fraud

Category: crime up news

LATEST NEWS