वाराणसी: एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के संग्रह अमीन सिकंदर कुमार सोनकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी अमीन ने एक फर्म का सीज खाता फिर से खोलने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। घटना के बाद आरोपी को कैंट थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी को जल्द ही भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करेगी।
मामला महमूरगंज के सुदामापुर निवासी हिमांशु राय की फर्म से जुड़ा है। हिमांशु का फर्म खाता कुछ दिनों पहले बंद हो गया था। इसके बाद उन्होंने दस्तावेजों में सुधार कर खाता फिर से खोलने के लिए आवेदन किया। इस आवेदन की जांच और रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी वाणिज्य कर विभाग के संग्रह अमीन सिकंदर कुमार सोनकर को सौंपी गई।
हिमांशु के मुताबिक, सिकंदर कुमार सोनकर ने उनसे मुलाकात कर कागजात लेकर 20 हजार रुपए की मांग की। हिमांशु ने इस मांग पर असहमति जताई, लेकिन आरोपी ने कुछ पैसे लेकर काम करने की बात कही। अंततः दोनों के बीच 10 हजार रुपए पर बात तय हुई। हिमांशु ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की।
इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने हिमांशु से पूरे मामले की जानकारी लेकर आरोपी अमीन को पकड़ने की योजना बनाई। मंगलवार को हिमांशु राय चेतगंज की हथुआ मार्केट पहुंचे और सिकंदर कुमार सोनकर को 10 हजार रुपए थमा दिए। जैसे ही आरोपी ने रुपए लिए, एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी को तुरंत कैंट थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने मामले में सभी दस्तावेजों की जांच की और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस अब आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करेगी।
पीड़ित हिमांशु राय ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके सभी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी।
यह मामला एक बार फिर सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। एंटी करप्शन टीम की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान की एक और सफलता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंटी करप्शन टीम की सराहना की है और कहा है कि ऐसी कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Category: crime local news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM