वाराणसी: बाबा भोलेनाथ की गंगा किनारे बसी काशी नगरी एक बार फिर प्रेरणा की मिसाल बनी जब वाराणसी कैंट के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं संग जंगमबाड़ी वार्ड में स्वच्छता की अलख जगाई। श्रीराम मंदिर के प्रांगण में झाड़ू थामे विधायक का यह दृश्य जनता के दिलों को छू गया। न कोई औपचारिकता, न दिखावा, केवल सेवा का संकल्प और संचार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले चला स्वच्छता संग्राम
यह स्वच्छता अभियान केवल एक औपचारिक कवायद नहीं था, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले एक जन-आंदोलन का आह्वान था। विधायक श्रीवास्तव ने न केवल खुद श्रमदान किया, बल्कि कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाया।
घर-घर जाकर दी दस्तक, सुनी समस्याएं, दिया समाधान का भरोसा
स्वच्छता के बाद विधायक ने मोर्चा संभाला जनसंपर्क का। जंगमबाड़ी वार्ड की गलियों से गुज़रते हुए वे हर घर में दस्तक देते रहे, न केवल पत्रक बांटे बल्कि प्रदेश की भाजपा सरकार की 8 वर्षों की जनहितकारी योजनाओं पर सीधा संवाद किया। जहां कहीं लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, वहीं से संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान का निर्देश दिया गया — यह जनप्रतिनिधित्व की वो तस्वीर है जिसकी आज ज़रूरत है।
लोगों से की प्रधानमंत्री की जनसभा में भागीदारी की अपील
जनसंपर्क के दौरान विधायक ने 11 अप्रैल को मेंहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकास की नई गाथा के उद्घोष का पर्व है।”
"सेवा ही संगठन" को चरितार्थ करता उदाहरण
अपने वक्तव्य में विधायक श्रीवास्तव ने कहा, “भाजपा केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है। हमारा हर कार्यकर्ता हर समय जनता के बीच रहता है — चाहे वह सेवा हो, स्वच्छता हो या समाधान।” उन्होंने यह भी दोहराया कि पार्टी का प्रत्येक प्रतिनिधि जनकल्याण हेतु सतत प्रयासरत है।
संगठन की ताकत भी दिखी – बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अभियान और जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, पार्षद विजय द्विवेदी, प्रभात विश्वकर्मा, अरविंद सिंह पप्पू, प्रवीण साहू, रवि सिंह, अमित पांडेय बबलू, राजेश दूबे, अनुज शुक्ला समेत दर्जनों समर्पित कार्यकर्ता इस पहल का हिस्सा बने।
वाराणसी की गलियों में गूंजते स्वच्छता के स्वर, जनसंपर्क की गर्मजोशी और नेतृत्व की संवेदनशीलता ने यह साबित कर दिया कि जब राजनेता धरातल पर उतरते हैं, तब राजनीति जनसेवा में बदलती है। यूपी खबर ऐसे हर कदम को सलाम करता है, जो नेता से जननायक बनने की राह पर आगे बढ़ता है।
Category: uttar pradesh politics varanasi
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्ची के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला, बच्ची स्वस्थ है और कीमोथेरेपी जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 10:19 PM
चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:23 PM
वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:18 PM
मिर्जापुर के कम्हारी गांव में बोलेरो चालक प्रमोद गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें पता चला कि तीन नाबालिग आरोपियों ने वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 10:55 PM
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 09:12 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके पुनर्गठन पर बल दिया, ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:50 PM
रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:22 PM